डिप्टी सीएम पद को लेकर छलका सुशील मोदी का दर्द, बोले- कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता

बिहार में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। सोमवार शाम साढ़े 4 बजे को वे राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम के लिए तारकिशोर का नाम लगभग तय हो गया है। पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी ने इस पर एक के बाद एक 3 ट्वीट किया

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2020 11:18 AM IST / Updated: Nov 15 2020, 06:06 PM IST

पटना. बिहार में नई सरकार के गठन के मद्देनजर आज कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इस बैठक के लिए भाजपा ने रक्षा मंत्री और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने लगभग सभी पदों की जानकारी तो दे दी लेकिन उपमुख्यमंत्री पद पर चुप्पी साध गए। राजनाथ की चुप्पी के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने की कवायद चल रही है, लेकिन इस बीच अभी तक सूबे के उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी को इस बार उसी पद पर नहीं बनाए रखने का फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें तो इस बार डिप्टी सीएम के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता तारा किशोर का नाम तय किया गया है। इस पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिश बधाई दी है।

 

दिवाली के एक दिन बाद पटना में एनडीए और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में काफी गहमागहमी रही। बीजेपी में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !

सुशील मोदी ने आज कई ट्वीट किए। अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, बीजेपी एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा, नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मंडल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!
 

Share this article
click me!