'लालू राज में बाबूसाहब लोगों के आगे सीना तानकर चलते थे गरीब', चर्चा में तेजस्वी यादव का बयान

रोहतास जिले की देहरी विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में लालू यादव की सरकार थी तब गरीब लोग भी बाबू साहब लोगों के सामने सीना तानकर चलते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2020 10:12 AM IST

रोहतास/पटना। पहले चरण के कैम्पेन के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (CM Face Tejaswi Yadav) का एक बयान सुर्खियों में आ गया है। रोहतास जिले की देहरी विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में लालू यादव (Lalau Yadav) की सरकार थी तब गरीब लोग भी बाबू साहब लोगों के सामने सीना तानकर चलते थे। तेजस्वी के इस बयान को सवर्ण समाज के खिलाफ बताया जा रहा है। तेजस्वी ने सवर्णों के लिए बाबू साहब का प्रयोग किया है। 

तेजस्वी ने कहा- "जब लालू यादव का राज था, गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे। बिहार में हमारी सरकार आएगी तो हम सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे। अपराध करने वाले को सजा मिलेगी और जो कर्मचारी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मान दिया जाएगा।" तेजस्वी ने नया बिहार बनाने के लिए युवा सरकार के पक्ष में महागठबंधन को वोट देने की अपील की। 

तेजस्वी के लिए हो सकती है मुश्किल 
तेजस्वी यादव बिहार में लगातार एनडीए सरकार की नाकामी का मसला उठा रहे हैं और पुराने बिहार को भुलाकर नए बिहार की बात कर रहे हैं। आरजेडी कैम्पेन में भी सवालों की आशंका से पहले से ही लालू यादव के चेहरे से बचने की कोशिश की गई है। बिहार में लालू के राज का इस तरह जिक्र करके तेजस्वी एनडीए के और निशाने पर आ सकते हैं। नीतीश समेत एनडीए के तमाम नेता बिहार में लालू-राबड़ी के शासन का मुद्दा उठाते हुए यह बता रहे हैं कि तब बिहार की क्या हालत थी। 

नड्डा ने कहा- नहीं बदला आरजेडी का चरित्र 
बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने एक सभा में आरजेडी चीफ लालू यादव को निशाना बनाते हुए कहा- "लालू जी के वक्त में गरीब, समृद्ध, शिक्षित सभी ने मजबूरी में बिहार से दूरी बना ली। RJD का चरित्र अभी तक नहीं बदला है। मैं व्यक्तिगत रूप ने बिहार की मिट्टी को पहचानता हूं और इसीलिए कह सकता हूं कि डबल इंजन की सरकार बिहार के लिए जरूरी है।"

Share this article
click me!