बिहार में आज रैलियों का दिन, नितीश के साथ पीएम मोदी तो तेजस्वी के साथ राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

बिहार में चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं।  सभी पार्टियां वहां अब जोर आजमाइश में लग गई हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम शुक्रवार को तीन जगहों पर रैली करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 12:41 AM IST

बिहार. बिहार में चुनावी सरगर्मियां चरम पर पहुंच चुकी हैं।  सभी पार्टियां वहां अब जोर आजमाइश में लग गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में आज अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। पीएम शुक्रवार को तीन जगहों पर रैली करेंगे। सासाराम, गया और भागलपुर में प्रधानमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की भी एक साथ रैली होगी। ऐसे में आज बिहार में बड़ा सियासी दिन है।

वहीं बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा। सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा। 

Latest Videos

 

सुबह 9 बजे से शुरू होगी पीएम की रैली 
पीएम मोदी की पहली रैली सुबह 9.30 बजे होगी। रोहतास के डेहरी के सुअरा स्थित बियाडा मैदान में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम गया के गांधी मैदान में सुबह 11.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, दोपहर 1.30 बजे पीएम भागलपुर में होंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की होने वाली रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की चारों दिन होने वाली दूसरी रैली में जेडीयू का कोई ना कोई बड़ा नेता खुद मौजूद रहेगा। जैसे 23 अक्टूबर को पीएम मोदी की गया में होने वाली दूसरी रैली में जेडीयू के ललन सिंह मौजूद रहेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts