
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आ रही है। आयकर विभाग की टीम ने पटना के कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा मारा है। कहा जा रहा है कि यहां लाखों रुपए टीम ने बरामद किया है। इस दौरान कार्यालय में कई नेताओं से करीब घंटेभर पूछताछ भी की गई है।
दफ्तर पर नोटिस चस्पा
आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस दफ्तर पर नोटिस चिपकाया है। चर्चा है कि कुछ स्थानीय नेताओं से भी पूछताछ होने वाली है। चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है।
28 नवंबर को पहले चरण का चुनाव
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें 28 अक्टूबर को पहला चरण, 3 नवंबर को दूसरा चरण और सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।