चिराग पासवान ने बीजेपी को फिर किया आगाह, लालू को बताया सीएम नीतीश का गुरु, कही 5 बड़ी ये बातें

चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा है कि ''पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए। इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब'।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2020 12:08 PM IST / Updated: Oct 22 2020, 05:46 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar assembly elections) के प्रचार के दौरान लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Thewan) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार वार कर रहे हैं। एक दिन पहले भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने की सलाह देने वाले लोजपा अध्यक्ष ने आज एक के बाद करके तीन ट्टीट किए हैं, जिसमें नीतीश पर बीजेपी से भितरघाट करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही यह भी तंज कसते हुए लिखा है कि इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब।''

नीतीश जीते तो हार जाएगा बिहार 
चिराग पासवान ने एक दिन पहले कहा था नीतीश कुमार प्रदेश में मेरे जैसे युवाओं की टांग खींचने में लगे हैं। वो युवा विरोधी हैं। इस चुनाव में यदि नीतीश कुमार जीते तो बिहार हार जाएगा। 

पहले लालू फिर मोदी के आशीर्वाद से सीएम बने नीतीश
चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा है कि ''पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए। इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब'।

कुर्सी की रक्षा के लिए बर्बाद किया बिहार के 5 वर्ष
चिराग पासवान ने तीसरे ट्टीट में लिखा है ''जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशियों से किया था। वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं। लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा। मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने'।

पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को
एलजेपी अध्यक्ष ने दूसरे ट्टीट में लिखा है कि ''नीतीश कुमार ने साजिशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है। आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे। लेकिन, भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए। पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को'।

भाजपा को लड़ना चाहिए अकेले चुनाव
एक दिन पहले चिराग पासवान ने सलाह दी थी कि मैं तो कहता हूं कि भाजपा को भी अकेले चुनाव में आना चाहिए था। भाजपा का संगठन  इतना मजबूत है कि वो अकेले चुनाव लड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों को अटूट विश्वास है। मैं भाजपा से सीखता हूं कि वो अपने वादे के कितने पक्के हैं। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वे भाजपा के साथ हैं। कहा, मैं प्रधानमंत्री की सोच के साथ हूं। 

Share this article
click me!