मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, SP ऑफिस में तोड़फोड़; चुनाव आयोग ने डीएम-एसपी को हटाया

निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं, जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी।

पटना (Bihar) । बिहार के मुंगेर (Munger) में दशहरे के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के द्वारा हुई फायरिंग (Munger Police Firing) में मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। अब तक कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने आज उग्र रास्ता अख्तियार कर लिया। एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी है और थाने पर पथराव किया है। वहीं, खबर है कि निर्वाचन आयोग ने वहां के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है।

सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं, जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी।

(डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह)

शहर में तनावपूर्ण स्थिति 
उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व हुई इस घटना को लेकर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी। वहीं, चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

-बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक की मौत, 20 पुलिस कर्मी घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच