मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, SP ऑफिस में तोड़फोड़; चुनाव आयोग ने डीएम-एसपी को हटाया

निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं, जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2020 9:50 AM IST / Updated: Oct 29 2020, 03:36 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार के मुंगेर (Munger) में दशहरे के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के द्वारा हुई फायरिंग (Munger Police Firing) में मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। अब तक कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने आज उग्र रास्ता अख्तियार कर लिया। एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी है और थाने पर पथराव किया है। वहीं, खबर है कि निर्वाचन आयोग ने वहां के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है।

सात दिन में मांगी जांच रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग ने पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं, जो कि मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा आव करेंगे। इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग ने 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही मुंगेर में नए डीएम और एसपी कि आज ही पोस्टिंग की जाएगी।

(डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह)

शहर में तनावपूर्ण स्थिति 
उपद्रव और आगजनी की घटना के बाद शहर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व हुई इस घटना को लेकर राज्य के सियासी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के साथ ही उच्च न्यायालय के किसी रिटायर्ड जस्टिस से पूरे घटना की जांच की मांग की थी। वहीं, चिराग पासवान भी लगातार उठा रहे हैं और सरकार को घरेने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

-बिहार में वोटिंग से एक दिन पहले बवाल, मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक की मौत, 20 पुलिस कर्मी घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?