बिहार में फंस गए नीतीश कुमार, BJP फायदे में, 2 एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव की सरकार

एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। सीएम फेस नीतीश कुमार हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम शामिल हैं। सीएम का फेस लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं।

पटना। बिहार में आज 243 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे फेज का मतदान खत्म हो गया। चुनाव में सत्ता के लिए मुख्य मुक़ाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। सीएम फेस नीतीश कुमार हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम शामिल हैं। सीएम फेस लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। बिहार में 5 बड़े गठबंधन सत्ता की रेस में हैं। जबकि चिराग पासवान की एलजेपी इकलौती पार्टी है जो 2020 के चुनाव में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। तीसरे फेज के मतदान के बाद एग्जिट बिहार चुनाव पर तमाम एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। 

लगभग सभी एग्जिट पोल में बिहार में त्रिशंकु तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि दो बड़े पोल्स टुडेज चाणक्य और आजतक एक्सिस माई इंडिया के पोल में रिकॉर्ड बहुमत के साथ तेजस्वी यादव की सरकार बनती दिख रही है। लगभग सभी पोल्स में एनडीए के मुक़ाबले महागठबंधन बहुत आगे नजर आ रहा है। एनडीए में जेडीयू को काफी नुकसान होता दिख रहा है। जबकि बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी सामने आ रही है। सीएम नीतीश को सत्ता विरोधी लहर और एलजेपी से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नीचे सभी पोल्स के नतीजे देख सकते हैं। बताते चलें कि ये एग्जिट पोल्स महज अनुमान भर हैं। एक्चुअल नतीजे कम या ज्यादा हो सकते हैं। 

Latest Videos


#1. क्या कहता है आजतक इंडिया टुडे एक्सिस माई का एग्जिट पोल?
महागठबंधन को 139-161, एनडीए को 69-91 और एलजेपी को 3-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।  अन्य को 6-10 सीटें मिलती दिख रही हैं। आजतक के पोल को पार्टी के आधार पर देखें तो बीजेपी को 38-50, जेडीयू को 26-34, वीआईपी को 2-3और हम को 3-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 94-106, कांग्रेस को 29-35, सीपीआई एमएल को 12-16, सीपीआई को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिल रही हैं। पोल के मुताबिक महागठबंधन बिहार के अलग-अलग इलाकों - कोसी, चंपारण, भोजपुर, सीमांचल, मिथिलांचल और पाटिलपुत्र में जबरदस्त फायदा मिला है। 

#2. क्या कहता है टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल?
टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 सीटें दी हैं।  जबकि एनडीए के हिस्से में 55 और अन्य के हिस्से में 8 सीटें दी हैं। टुडेज के पोल के मुताबिक बीजेपी को अपर कास्ट और इब्कईबीसी ने सबसे ज्यादा वोट दिया जबकि आरजेडी को मुस्लिम और यादवों ने सबसे ज्यादा वोट दिया। 

#3. क्या कहता है टाइम्स नाऊ सी वोटर का एग्जिट पोल?
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में महागठबंधन सबसे आगे है। महागठबंधन 120 तक सीटें मिल रही हैं। जबकि एनडीए को महज 116 सीटें मिलती दिख रही है। पार्टी वाइज़ देखें तो एनडीए में बीजेपी को 70, जेडीयू को 42, हम को 2 और वीआईपी को भी 2 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 85, कांग्रेस को 25, और तीनों वामदलों को 10 सीटें मिल रही हैं। 

#4. क्या कहता है एबीपी न्यूज सी-वोटर का एग्जिट पोल?
एबीपी के एग्जिट पोल में बिहार में नीतीश की सरकार फंसती दिख रही है। एनडीए को 243 में से 104-128 सीटें मिल रही हैं। जबकि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल रही हैं।  चिराग पासवान की एलजेपी को मात्र 1-3 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है। मजेदार ये है कि दोनों गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेकिन सबसे आगे आरजेडी है। एबीपी के एग्जिट पोल को पार्टी के आधार पर देखें तों जेडीयू को 38-46, बीजेपी को 66-74, वीआईपी को 0-4 और हम को भी 0-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 81-89, कांग्रेस को 21-29 और तीनों लेफ्ट पार्टीज़ को 06-13 सीटें मिल रही हैं।    

#5. रिपब्लिक जन की बात का एग्जिट पोल?
रिपब्लिक जन की बात के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन आगे है। महागठबंधन को 118-138, एनडीए को 91-117, एलजेपी को 5-8 और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं। पार्टी वाइज़ देखें तो महागठबंधन में आरजेडी को 79-91, कांग्रेस को 24-30, सीपीआई एमएल को 12-14 सीट, सीपीआई को 1 सीट, और सीपीएम को 2  सीट मिल सकती है। जबकि एनडीए में बीजेपी को 60-75 सीट, जेडीयू को 31-42 सीट मिल रही है। हम और वीआईपी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। इसी तरह अन्य दलों में एलजेपी को 5-8 सीट, एआईएमआईएम को 1 सीट और अन्य 3-6 सीट जीत सकते हैं। 

अन्य पोल्स में भी एनडीए से महागठबंधन आगे नजर आ रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk