बिहार में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, ज्यादातर दूसरे राज्यों से वापस आए लोग, 629 तक पहुंचा आंकड़ा

प्रवासी मजदूरों के वापस आने के साथ-साथ बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना के 18 नए मरीज मिले। इन 18 नए मरीजों के साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ कर 629 हो गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 7:20 AM IST

पटना। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुलाया जा रहा है। इनमें से कई मजदूर कोरोना से प्रभावित होकर सामने आ रहे हैं। आज दिन के पहले अपडेट में राज्य में कोरोना के 18 नए मरीज मिले। 18 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 629 हो गई। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ट्वीट कर बताया कि सहरसा और मधेपुरा जिले में सात-सात, दरभंगा में दो तथा अररिया एवं बेगूसराय में एक-एक मरीज मिले हैं। 

क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी
उन्होंने बताया कि कल देर रात आई जांच रिपोर्ट में सहरसा जिले के सहरसा बस्ती में 13, 14, 18-18, एवं 19 वर्ष के पांच, साहमुरहा में 25 वर्ष का एक और मदनपुर में 20 वर्ष का एक मरीज तथा मधेपुरा के पुरैनी में 10, 13, 15, 17, 18 और 20 वर्ष के छह एवं घैलाडीह में 16 वर्ष के एक किशोर के संक्रमण का शिकार होने की पुष्टि हुई है। दरभंगा जिले के अलीनगर में 30 वर्ष का एक और गौराबोराम में 45 वर्ष के एक व्यक्ति तथा अररिया के रानीगंज में 30 वर्ष का एक और बेगूसराय के मोहम्मदपुर में 53 वर्ष के एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमें से अधिकांश बाहर से आए हुए लोग हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

जमुई एक मात्र जिला जहां अब तक नहीं पहुंचा कोरोना 
उल्लेखनीय है कि राज्य के कुल 38 जिलों में से 37 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। जमुई ही एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना का कोई मामला अभी तक नहीं आया है। 104 मरीजों के साथ मुंगेर राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 43 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 51 संक्रमितों में से 21, नालंदा में 39 संक्रमितों में से 35 और बक्सर के 56 में से 54 कोरोना को मात दे चुके हैं। रोहतास में 59 मरीज हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि 40 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

सीवान के 33 में से 26 मरीज फिट हो लौटे घर
सीवान में 33 में से 26 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कैमूर में अब 32 संक्रमितों में से 25 की तबीयत ठीक हो गई है। गोपालगंज में 18 में से 17, बेगूसराय में 27 में से आठ, भोजपुर में 19 में से 10 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। औरंगाबाद में 14 में से 08 और भागलपुर में 14 में से तीन ठीक हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में 10 मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। मधुबनी में 24 मरीज हैं। वहीं समस्तीपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।लखीसराय में पांच में से दो, नवादा में पांच में से तीन, सारण में आठ में से छह, अरवल में आठ में से दो, पश्चिम चंपारण में 11 में से तीन और जहानाबाद में पांच में से एक की तबीयत ठीक हो गई है। 

वैशाली के एक मरीज हो चुकी है मौत
वैशाली में मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो ठीक हो गए हैं। मधेपुरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है जबकि दो मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं गया में छह में से छह कोरोना को मात दे चुके हैं। इस तरह गया में अब एक भी पॉजिटिव नहीं रह गया है। दरभंगा में 11, खगड़िया में पांच, बांका में चार मरीज बीमार हैं। सीतामढ़ी में छह में से एक स्वस्थ्य हो गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। कटिहार में 11 मरीज बीमार हैं। मुजफ्फरपुर, अररिया, शिवहर और शेखपुरा में तीन-तीन वहीं सहरसा में नौ तथा पूर्णिया और अररिया में दो-दो तथा किशनगंज एवं सुपौल में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!