बिहार में करोड़ों की रंगदारी नहीं देने पर दो को गोलियों से भूना, नीतीश सरकार से मांगी थी सुरक्षा

बेखौफ अपराधियों का मनोबल बिहार में कितना ऊंचा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस से शिकायत होने के बाद भी रंगदारी नहीं देने वाले निर्माण कंपनी के दो कर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई। 

बेगूसराय। रंगदारी की मांग पर पहले अपराधियों ने बेस कैंप पर फायरिंग की। जिसकी निर्माण कंपनी ने पुलिस से शिकायत कर काम रोक दिया। कुछ दिनों बाद जब काम शुरू किया गया तो अपराधियों ने फिर से बेस कैंप पर हमला कर दो कर्मियों की गोलियों से भून दिया। घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है। जहां के तेघड़ा अनुमंडल में सोना इंफ्रा प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा 25 करोड़ की लागत से विकास की कई योजनाओं का काम किया जा रहा था। अपराधियों ने लागत राशि का पांच फीसदी रंगदारी मांगी थी। 

भय फैलाने के लिए पहले भी की थी फायरिंग
रंगदारी की मांग के साथ अपराधियों ने भय फैलान के उद्देश्य से निर्माण बेस कैंप पर फायरिंग की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को सुरक्षा नहीं दे सकी। 1.25 करोड़ रुपए रंगदारी नहीं देने पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कर रहे सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के भरौल स्थित बेस कैंप पर मुंशी और जेसीबी चालक को गोलियों से छलनी कर दिया।
घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई। 

Latest Videos

अगले दिन लोगों को मिली घटना की जानकारी
घटना की जानकारी लोगों को तब मिली जब अगले दिन मजदूर साइट पर पहुंचे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। निर्माण कंपनी समस्तीपुर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के भाई की है। मृतक की पहचान वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी मो. शमीम के 26 वर्षीय पुत्र मो. कैसर और मुजफ्फरपुर के औराई के सरहथिया वसंत गांव निवासी बृजकिशोर सिंह के 28 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार थे। रजनीश मुंशी और मो. कैसर जेसीबी चालक था।
 
घटनास्थल से पुलिस ने 12 खोखे किए बरामद
बदमाशों ने रजनीश और मो. कैसर को 6-6 गोलियां मारीं। वारदातस्थल से पुलिस ने 12 खोखे बरामद किए हैं। दोनों के सीना और पंजरा में गोलियां मारी गईं। सड़क निर्माण कार्य के संवेदक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में सोना इंफ्रा प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा 25 करोड़ रुपए की लागत से कई योजनाओं का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि इलाके के कुख्यात मोनु कुमार ने प्राक्कलित राशि 25 कराेड़ की 5 फीसदी रंगदारी मांग थी। पुलिस ने बताया कि चार बदमाशों के नाम सामने आए हैं। एसआईटी का गठन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025