2 साल पहले नमामि गंगे परियोजना में उजड़ा घर, बिजली लगी न मीटर, बिल आया 44 हजार

Published : Oct 19, 2022, 12:46 PM IST
2 साल पहले नमामि गंगे परियोजना में उजड़ा घर, बिजली लगी न मीटर, बिल आया 44 हजार

सार

एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है।

मुजफ्फरपुर(Bihar).  बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। बिहार के मुजफ्फरपुर में विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है। शिकायत शिविर में आई एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है। मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

सिकंदरपुर सीढ़ी घाट मोहल्ला निवासी मुकेश साह के मुताबिक दो साल पहले साल 2020 में नमामी गंगे परियोजना के कारण सीढ़ी घाट से उनके घर को उजाड़ दिया गया। बिजली की लाइन भी कट गई। मीटर भी हट गया, लेकिन बिल आता रहा। इसकी शिकायत कई बार विभाग में की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब अक्टूबर माह में 44 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। 

अधिकारियों ने तुरंत जांज कर सुधार कराने के दिए आदेश 
मंगलवार को बिजली बिल में सुधार एवं स्मार्ट मीटर की जानकारी के लिए चैंबर आफ कामर्स सभागार में आयोजित दो दिवसीय शिविर में भी इस मामले की शिकायत पहुंची। वहां पर मौजूद विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, कार्यपालक अभियंता अरबन-1 विजय कुमार, दो के पंकज कुमार, सरैयागंज के सहायक विद्युत अभियंता अमित विजय सहित अन्य अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता को तुरंत जांच कराने का आदेश दिया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार में लेडी पावर: तैयार महिलाओं की 'ड्राइविंग फोर्स', सरकार की शानदार स्कीम
बिहार वालों की लग गई लॉटरी, बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस को मिली मंजूरी