2 साल पहले नमामि गंगे परियोजना में उजड़ा घर, बिजली लगी न मीटर, बिल आया 44 हजार

एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 19, 2022 7:16 AM IST

मुजफ्फरपुर(Bihar).  बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। बिहार के मुजफ्फरपुर में विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है। शिकायत शिविर में आई एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है। मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

सिकंदरपुर सीढ़ी घाट मोहल्ला निवासी मुकेश साह के मुताबिक दो साल पहले साल 2020 में नमामी गंगे परियोजना के कारण सीढ़ी घाट से उनके घर को उजाड़ दिया गया। बिजली की लाइन भी कट गई। मीटर भी हट गया, लेकिन बिल आता रहा। इसकी शिकायत कई बार विभाग में की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब अक्टूबर माह में 44 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। 

Latest Videos

अधिकारियों ने तुरंत जांज कर सुधार कराने के दिए आदेश 
मंगलवार को बिजली बिल में सुधार एवं स्मार्ट मीटर की जानकारी के लिए चैंबर आफ कामर्स सभागार में आयोजित दो दिवसीय शिविर में भी इस मामले की शिकायत पहुंची। वहां पर मौजूद विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, कार्यपालक अभियंता अरबन-1 विजय कुमार, दो के पंकज कुमार, सरैयागंज के सहायक विद्युत अभियंता अमित विजय सहित अन्य अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता को तुरंत जांच कराने का आदेश दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts