2 साल पहले नमामि गंगे परियोजना में उजड़ा घर, बिजली लगी न मीटर, बिल आया 44 हजार

एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है।

मुजफ्फरपुर(Bihar).  बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। बिहार के मुजफ्फरपुर में विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है। शिकायत शिविर में आई एक कंप्लेन के मुताबिक एक सरकारी परियोजना के निर्माण के चलते एक शख्स का घर गिरा दिया गया था। उसका बिजली का कनेक्शन उसी समय काटा गया था लेकिन अभी भी उसका बिल लगातार आ रहा है। मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

सिकंदरपुर सीढ़ी घाट मोहल्ला निवासी मुकेश साह के मुताबिक दो साल पहले साल 2020 में नमामी गंगे परियोजना के कारण सीढ़ी घाट से उनके घर को उजाड़ दिया गया। बिजली की लाइन भी कट गई। मीटर भी हट गया, लेकिन बिल आता रहा। इसकी शिकायत कई बार विभाग में की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब अक्टूबर माह में 44 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। 

Latest Videos

अधिकारियों ने तुरंत जांज कर सुधार कराने के दिए आदेश 
मंगलवार को बिजली बिल में सुधार एवं स्मार्ट मीटर की जानकारी के लिए चैंबर आफ कामर्स सभागार में आयोजित दो दिवसीय शिविर में भी इस मामले की शिकायत पहुंची। वहां पर मौजूद विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश, कार्यपालक अभियंता अरबन-1 विजय कुमार, दो के पंकज कुमार, सरैयागंज के सहायक विद्युत अभियंता अमित विजय सहित अन्य अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कार्यपालक अभियंता ने सहायक अभियंता को तुरंत जांच कराने का आदेश दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts