भारत-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया 258 करोड़ का ब्राउन शुगर, छिपाया गया था झोपड़ी के बगल

स्थानीय स्तर पर केमिकल जांच में पुष्टि भी कर ली गई है कि बरामद मैटेरियल ब्राउन शुगर ही है। वहीं, कस्टम के सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा है कि अब इसकी एक और पुष्टि होगी, जिसके लिए उसे कोलकाता भेजा जा रहा है।

मोतिहारी (Bihar) । भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) पर स्थित रक्सौल (Raxaul) से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग और एसएसबी ने संयुक्त छापेमारी में 86 किलो ब्राउन शुगर (Brown sugar) जब्त किया है। जिसे एक झोपड़ी के बगल छिपाया गया था। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 258 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। अवैध नशे के कारोबार के सिलसिले में हाल के दिनों में की गई कार्रवाई में ये सबसे बड़ी मानी जा रही है।

कपड़े के बोरे में छिपाया गया था
एक स्थानीय मीडिया के खबर के मुताबिक स्थानीय स्तर पर यही जानकारी सामने आई है कि ब्राउन शुगर कपड़ों के बोरों में छिपाकर रखा गया था। इस बात कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह भारत से नेपाल ले जाया जाना था या नेपाल से भारत लाया गया था। बताया जा रहा है कि यह प्रेम नगर मोहल्ले में बाहर ही एक झोपड़ी के पास रखा गया था।

Latest Videos

अधिकारियों ने की है ये तैयारी
अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई 11 सितम्बर को प्रेम नगर मोहल्ले से हुई थी। छापेमारी में 19 बोरा कपड़ा बरामद किया गया था, जिसमें 3 बोरे में ब्राउन शुगर था। अब इस मामले से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

जांच के लिए भेजा जा रहा कोलकाता
स्थानीय स्तर पर केमिकल जांच में पुष्टि भी कर ली गई है कि बरामद मैटेरियल ब्राउन शुगर ही है। वहीं, कस्टम के सहायक आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा है कि अब इसकी एक और पुष्टि होगी, जिसके लिए उसे कोलकाता भेजा जा रहा है।

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस