बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में बैठी एक फैमिली के 4 लोग खत्म हो गए। दो बेटियां गंभीर घायल हैं। हादसे में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर. तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में बैठे एक पूरे परिवार को रौंद डाला। इस एक्सीडेंट में दम्पती और उनके दो बेटों की मौत हो गई। दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। वे आईसीयू में जिंदगी-मौत के बीच झूल रही हैं। एक्सीडेंट सोमवार देर रात स्टेशन से कुछ दूरी पर दादर पुल के पास हुआ।
हैदराबाद से शादी में शामिल होने पहुंची थी फैमिली...
पुलिस के मुताबिक, धर्मवीर पासवान हैदराबाद में नौकरी करता था। वो लंबे समय से वहीं अपनी फैमिली के साथ रहता था। सोमवार को वो अपनी फैमिली के संग यहां पहुंचा था। यहां से उसने एक ऑटो किराए पर लिया और गांव जा रहा था। गांव में उसके किसी रिश्तेदार के यहां शादी थी। ऑटो जैसे ही दादर पुल के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जबर्दस्त टक्कर दे मारी। हादसे में धर्मवीर, उनकी पत्नी रंजू देवी, दो बेटे-बिरजू और साजन के अलावा ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में धर्मवीर की दो बेटियां माधुरी और सोनी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में ऑटो में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर धर्मवीर के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। लाशों को देखकर वे होश खो बैठे।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे की जानकारी लगने पर डीएम के अलावा एसएसपी मनोज कुमार भी हॉस्पिटल पहुंचे। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषण की। प्रशासन घायलों को भी इलाज कराएगा।