800 के पार पहुंची बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या, आज मिले 52 नए मरीज

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के 52 नए मरीज मिल चुके हैं। इन 52 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 801 हो गई है। 

पटना। प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 52 नए मरीज मिल चुके हैं। इन 52 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 801 हो गई है। बीते दो दिनों से मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अधिकांश प्रवासी मजदूर है। जो लॉकडाउन-3 में मिली ढील के बाद दूसरे राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार पहुंचे हैं। 

आज खगड़िया में 16, रोहतास में 13 नए मरीज मिले 
प्रवासी मजदूरों को स्टेशन से सीधे क्वारेंटाइन सेंटर में लाकर रखा जा रहा है। जहां जिस मरीज में भी कोरोना के शुरुआती लक्षण मिल रहे हैं, उनकी स्वाब का सैंपल पटना सहित अन्य कोरोना टेस्टिंग लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। आज पॉजिटिव मिले 52 नए मरीजों में से खगड़िया के 16, रोहतास के 13, बेगूसराय के 9, मधुबनी के 3, गोपालगंज और दरभंगा के दो-दो, सारण, पटना, पूर्णिया, गोपालगंज, बांका, सुपौल और सीवान के एक-एक मरीज है। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि के बाद इन सभी को कोरोना वार्ड में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। 

Latest Videos

राज्य के 38 में से 37 जिले कोरोना की जद में 
बिहार में कोरोना के 115 मरीजों के साथ मुंगेर अब भी सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बना हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 73 मरीजों के साथ पटना, तीसरे नंबर पर 72 मरीजों के साथ रोहतास है। 56 मरीजों के साथ बक्सर चौथे स्थान पर है। जबकि नालंदा 51 मरीजों के साथ पांचवें नंबर है। बिहार के कुल 38 जिलों में 37 जिलों से कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जमुई बिहार का एक मात्र ऐसा जिला है, जहां से अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना से अब तक छह लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना का पहला मरीज 22 मार्च को मुंगेर में कतर से लौटा युवक मिला था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान