क्या साजिश के तहत लगाई गई थी आग, मेन गेट पर बाहर से लगा था ताला, 9 की गई थी जान

दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार की रात लगी आग में बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस भले ही इसे हादसा मान रही हो लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि आग साजिश के तहत लगाई गई थी।  
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 6:47 AM IST

पटना। रविवार की रात दिल्ली के किराड़ी इलाके में इंदिरा एक्लेव में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतकों में चार मधुबनी और पांच दरभंगा जिले के हैं। सभी मृतक दो परिवार के बताए गए है। पुलिस भले ही आग लगने की इस घटना को हादसा मान रही हो लेकिन मृतक के परिजन इसे साजिश बता रहे हैं। बताया जाता है कि हादसे के समय बाहर से कुंडी लगी थी। मेनगेट पर भी बाहर से ताला लगा हुआ था। इसलिए वे लोग भाग नहीं सके और दम घुटने से 9 लोगों की मौत हो गई। 

बच्ची के साथ बगल के छत पर कूद पर बचाई जान
बता दें कि जिस तीन मंजिले मकान में आग लगी उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े का गोदाम था। पहली मंजिल पर मधुबनी के किराएदार उदयकांत और दूसरी मंजिल पर मकान मालिक अमरनाथ झा परिवार के साथ रहते थे। हादसे के समय मकान मालिक अमरनाथ हरिद्वार गए थे। हादसे में अमरनाथ के पिता रामचन्द्र झा (65), मां सुधीरा देवी (57), भाभी संजू देवी (35) और संजू की 10 साल की बेटी सलोनी और संजू की मां की मौत हो गई। 
अमरनाथ की पत्नी पूजा ने तीन साल की बेटी आराध्या और भतीजी सौंदर्या से साथ बगल की छत पर कूद पर अपनी जान बचाई। 

Latest Videos

मकानमालिक और किरायेदार के बीच चल रहा था विवाद
हादसे में मकान मालिक के परिवार के भी पांच लोगों की मौत हुई है। लेकिन किराएदार उदयकांत झा जिनके परिवार के चार लोगों की मौत हुई है, के संबंधियों का आरोप है कि ये आग साजिश के तहत लगाई गई थी। उदयकांत झा के बहनोई गगन ने बताया कि करीब तीन साल पहले इस मकान को उदयकांत ने ठेके पर लिया था। इसके लिए तीन लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से अमरनाथ झा मकान खाली करने के लिए दबाव डाल रहा था। साथ ही रुपए भी वापस नहीं कर रहा था। इस बात पर दोनों के बीच दो-तीन बार झगड़ा हो चुका था। 

ग्राउंड फ्लोर पर लगी, दूसरे फ्लोर पर सिलेंडर हुआ विस्फोट 
इस हादसे में उदयकांत झा, उसकी पत्नी, बेटी, बेटे और 3 माह की नवजात बच्ची की जान चली गई। हादसे के बारे में बताया जाता है कि ग्राउंड फ्लोर पर विनय कटियार नामक व्यक्ति को गोदाम के लिए मकान किराए पर दिया गया था। जहां कपड़े का गोदाम था। आग यहीं पर लगी। घर में एंट्री गेट एक था, जिस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इसी बीच दूसरी मंजिल पर रखा एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिससे आग और तेजी से फैल गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
इजराइल का कुछ ना उखाड़ सकीं ईरान की 200 मिसाइलें, सामने खड़ा था 'यमराज'
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान