बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए 9 साल की बच्ची ने जो किया वो करने से घबराते हैं बडे़-बड़े लोग

बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने करने के लिए एक 9 साल की बच्‍ची सामने आई है। जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है। मासूम ने अपनी गुल्लक फोड़कर उसमे से 11 हजार रुपए निकालकर  पीड़ितों को दे दिए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2019 3:05 PM IST / Updated: Oct 03 2019, 08:36 PM IST

पटना.  बिहार की राजधानी पटना के इलाके आज छठे दिन भी भीषण जलजमाव के शिकार हैं। विपदा की घड़ी में लोग अपने हिसाब से पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्‍पू यादव को समस्‍तीपुर से आयी नौ साल की बच्‍ची सौम्या सिद्धि ने 11 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी। सिद्धि का हौसला और जज्बा समाज के लिए एक नजीर बन चुकी है। इस बच्ची ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी छोटी सी बचत यानी गुल्लक को फोड़ दिया और जमा पैसे को लेकर पटना आ पहुंची।

बच्ची ने इस वजह से फोड़ी अपनी गुल्लक
सिद्धि ने पैसे ले जाकर पप्‍पू यादव को दिये, ताकि उसकी जमा राशि जलजमाव से परेशान पटना के लोगों के लिए मददगार साबित हो। वहीं, पांचवी कक्षा की छात्रा सौम्‍या ने बताया कि लगातार टीवी और समाचार पत्रों से उसने पटना में बदहाल लोगों को देखा और फैसला किया कि वह उनकी मदद करेगी। इसलिए उसने गुल्‍लक फोड़ दिये और 11 हजार की राशि लाकर पप्‍पू यादव को दिया।   

Latest Videos

विधायाक ने सोशल मीडिया पर शेयर की बच्ची के बारे में यह बातें
इसके लिए पप्‍पू यादव ने सौम्या सिद्धि की फोटो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है और उसका आभार जताया है। उन्‍होंने लिखा कि इस बच्ची का नाम सौम्या सिद्धि है और यह समस्तीपुर से चल कर पटना के लोगों की मदद करने आज मेरे पास आयी। सौम्या ने मदद के रूप में 11 हजार रुपए दिए, जो उसने गुल्लक में जमा किये थे। यह मुझे नहीं, पटना के उन लोगों के लिए मदद लेकर आई है, जो आज भी पानी में बुरी तरह फंसे हैं। सौम्या आपका पीड़ित लोगों की ओर से आभार, जो आपने समस्तीपुर से आकर मदद की। यह बहुत सराहनीय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला