
पूर्णिया(Bihar). बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले एक 9वीं क्लास के छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है। छात्र द्वारा बनाया गया ये ड्रोन काफी ख़ास है और १ घंटे में तकरीबन 250 की तय करने में सक्षम होगा। आसमान में ड्रोन को उड़ते देखने के बाद इस छात्र के हौसले भी आसमान में उड़ने लगे और इस छात्र ने ठान लिया की जल्द उसे आसमान में खुद से बनाया हुआ ड्रोन उड़ाना है। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसने कड़ी मेहनत के बाद ये कारनामा कर दिखाया।
जानकारी के मुताबिक़ पूर्णिया के रहने वाले क्लास 9 के छात्र अभिराज ने अनोखा ड्रोन बनाया है। अभिराज ने बताया कि पहली बार ड्रोन उड़ते देखा था, उसके बाद मुझे भी इसको बनाने का आइडिया आया। इसके बाद अपने सपनों को हकीकत में बदलने में जुट गया। इंटरनेट और स्कूल शिक्षक की मदद से 9 महीने के मशक्कत के बाद ड्रोन बनाया। यह किसानों और पुलिस को काफी मदद करेगा। यह बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस है।
पुलिस और किसानों के लिए खासा मददगार है ये ड्रोन
अभिराज के मुताबिक़ ये ड्रोन कई तरह के स्पेशल स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें क्रॉप एनालाइजर लगा हुआ है। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा इस पिक्चर के माध्यम से किसान में देख सकते हैं कि किस खेत में कौन सी फसल डैमेज है। पुलिस के लिए भी ये बहुत उपयोगी है। इसके माध्यम से पुलिस सर्विलांस में इसका उपयोग कर सकती हैं। ये ड्रोन फॉरेस्ट एरिया में भी आराम से जा सकता है। इस ड्रोन के उड़ान की रेंज 5 किलोमीटर और इसकी स्पीड 250 km प्रति घंटा है।
अभिराज के ड्रोन की हो रही जमकर तारीफ़
अभिराज पूर्णिया के एसके मिशन स्कूल का 9वीं का छात्र है। अभिराज के शिक्षक अजय सिन्हा ने बताया की यह लड़का पूर्णिया का होनहार लड़का है। जिसने अपनी लगन और मेहनत से 9 महीने की मशक्कत के बाद इस ड्रोन को तैयार किया है। अपने पहले प्रयास से एक ऐसा ड्रोन बनाया है जिससे किसानों और प्रशासनिक विभाग को कई तरह के लाभ मिलेंगे। शिक्षक अजय सिन्हा के मुताबिक़ ये ड्रोन जिस तरह के फीचर्स से सुसज्जित है ये पुलिस के लिए खासा मददगार साबित हो सकता है, किसानों के लिए भी ये मददगार हो सकता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।