9वीं क्लास के छात्र ने बनाया अनोखा ड्रोन, एक घंटे में तय करेगा 250 की दूरी, ऐसे आया बनाने का जज्बा

बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले एक 9वीं क्लास के छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है। छात्र द्वारा बनाया गया ये ड्रोन काफी ख़ास है और १ घंटे में तकरीबन 250 की तय करने में सक्षम होगा। 

पूर्णिया(Bihar). बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले एक 9वीं क्लास के छात्र ने अनोखा ड्रोन बनाया है। छात्र द्वारा बनाया गया ये ड्रोन काफी ख़ास है और १ घंटे में तकरीबन 250 की तय करने में सक्षम होगा। आसमान में ड्रोन को उड़ते देखने के बाद इस छात्र के हौसले भी आसमान में उड़ने लगे और इस छात्र ने ठान लिया की जल्द उसे आसमान में खुद से बनाया हुआ ड्रोन उड़ाना है। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसने कड़ी मेहनत के बाद ये कारनामा कर दिखाया। 

जानकारी के मुताबिक़ पूर्णिया के रहने वाले क्लास 9 के छात्र अभिराज ने अनोखा ड्रोन बनाया है। अभिराज ने बताया कि पहली बार ड्रोन उड़ते देखा था, उसके बाद मुझे भी इसको बनाने का आइडिया आया। इसके बाद अपने सपनों को हकीकत में बदलने में जुट गया। इंटरनेट और स्कूल शिक्षक की मदद से 9 महीने के मशक्कत के बाद ड्रोन बनाया। यह किसानों और पुलिस को काफी मदद करेगा। यह बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस है। 

Latest Videos

पुलिस और किसानों के लिए खासा मददगार है ये ड्रोन 
अभिराज के मुताबिक़ ये ड्रोन कई तरह के स्पेशल स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसमें क्रॉप एनालाइजर लगा हुआ है। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा इस पिक्चर के माध्यम से किसान में देख सकते हैं कि किस खेत में कौन सी फसल डैमेज है। पुलिस के लिए भी ये बहुत उपयोगी है। इसके माध्यम से पुलिस सर्विलांस में इसका उपयोग कर सकती हैं। ये ड्रोन फॉरेस्ट एरिया में भी आराम से जा सकता है। इस ड्रोन के उड़ान की रेंज 5 किलोमीटर और इसकी स्पीड 250 km प्रति घंटा है।

अभिराज के ड्रोन की हो रही जमकर तारीफ़ 
अभिराज पूर्णिया के एसके मिशन स्कूल का 9वीं का छात्र है। अभिराज के शिक्षक अजय सिन्हा ने बताया की यह लड़का पूर्णिया का होनहार लड़का है। जिसने अपनी लगन और मेहनत से 9 महीने की मशक्कत के बाद इस ड्रोन को तैयार किया है। अपने पहले प्रयास से एक ऐसा ड्रोन बनाया है जिससे किसानों और प्रशासनिक विभाग को कई तरह के लाभ मिलेंगे।  शिक्षक अजय सिन्हा के मुताबिक़ ये ड्रोन जिस तरह के फीचर्स से सुसज्जित है ये पुलिस के लिए खासा मददगार साबित हो सकता है, किसानों के लिए भी ये मददगार हो सकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar