प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लड़की के घरवालों को पता चला और प्यार के दुश्मनों ने की ऐसी हरकत

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। लेकिन इस बीच भी प्रेमी-प्रेमिकाओं के मिलने-जुलने का दौर जारी है। हालांकि इस कोशिश में कई बार प्रेमी, प्रेमिका के घरवालों की हिंसा का शिकार हो जाते हैं। 

मुंगेर। लॉकडाउन की सख्ती के बीच प्रेमी युगल के मिलने-जुलने का का सिलसिला जारी है। एक ऐसे ही मामले में बिहार के मुंगेर जिले में प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा था मगर उसकी जमकर पिटाई हो गई। मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर नौवागढ़ी का है। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की जमकर धुनाई की गई। जब प्रेमी का भाई उसे बचाने आया तो सब ने मिलकर भाई को भी पीट दिया। बताया जा रहा है कि नौवागढ़ी भगत चौकी निवासी शिवशंभू पासवान का 29 वर्षीय पुत्र शशि कुमार बादल शनिवार सुबह प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर महेशपुर पहुंचा था। 

पुलिस लेकर गई अस्पताल 
प्रेमिका उससे मिलने पहुंचती उससे पहले उसके परिजन और गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। सबने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। भाई के पिटाई की जानकारी मिलने पर उसे बचाने पहुंचे छोटे भाई ऋषभ की भी पिटाई की गई। ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी भाइयों को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। शशि कुमार के सिर में अधिक चोटें आई हैं। दोनों भाइयों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

चार साल से चल रहा प्रेम प्रसंग
शशि ने बताया कि उसकी प्रेमिका से मुलाकात 4 साल पहले बाजार में हुई थी। जिसके बाद से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रेमिका ने 15 मई को फोन कर उसे अपने घर बुलाया था। जिसके बाद शनिवार को वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां उसकी पिटाई की गई। 

फिलहाल प्रेमी और उसके भाई का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां डॉक्टरों ने बताया कि शशि को ज्यादा चोटें आई है। उसे कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?