सुशांत की मौत के बाद फेक न्यूज से इस शख्स ने कमाए 15 लाख,अक्षय कुमार ने भी ठोका 500 करोड़ के मानहानि का दावा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद YouTube पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले एक YouTuber राशिद सिद्दीकी बिहार में सिविल इंजीनियर है। वह YouTube पर 'एफएफ न्यूज' नाम से एक चैनल चलाता है। पुलिस के मुताबिक राशिद सिद्दीकी के पास सुशांत की मौत से पहले दो लाख सब्सक्राइबर थे, लेकिन सुशांत कि मौत के बाद जो अब बढ़कर 3.70 लाख हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 7:20 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 12:54 PM IST

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार के राशिद सिद्दीकी नाम के शख्स ने फेक न्यूज से चार माह में 15 लाख रुपए कमाया है। हालांकि मुंबई पुलिस ने उसे बिहार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे अग्रिम जमानत दे दी है। साथ ही जांच में सहयोग करने को उसे कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी उसके खिलाफ 500 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। क्योंकि सिद्दीकी ने अपने एक वीडियो में आरोप लगाया था कि एक्टर ने कनाडा में रिया चक्रवर्ती को छिपा कर रखा है।

बिहार में सिविल इंजीनियर है राशिद
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद YouTube पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले एक YouTuber राशिद सिद्दीकी बिहार में सिविल इंजीनियर है। वह YouTube पर 'एफएफ न्यूज' नाम से एक चैनल चलाता है। पुलिस के मुताबिक राशिद सिद्दीकी के पास सुशांत की मौत से पहले दो लाख सब्सक्राइबर थे, लेकिन सुशांत कि मौत के बाद जो अब बढ़कर 3.70 लाख हो गए हैं।

Latest Videos

ऐसे हुई गिरफ्तारी
शिवसेना की लीगल सेल से जुड़े वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने केस दर्ज करवाया था। जिनकी शिकायत पर 25 साल के राशिद सिद्दीकी के खिलाफ मानहानि, सार्वजनिक रूप से बदनाम करने और जानबूझकर अपमान के आरोप में केस दर्ज किया। मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ सिद्दीकी की खबरों को लाखों YouTubers ने देखा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि YouTube पर सुशांत की मौत के बाद की खबर से इसने 6.5 लाख रुपए कमाए थे।

सुशांत की मौत को बनाया पैसा कमाने का मौका
मुंबई पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पैसे कमाने के एक अवसर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि लोग इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए बेताब थे। एक बार जब मीडिया ने अलग-अलग एंगल से रिपोर्ट करना शुरू कर दिया, तो YouTubers ने भी मौका देखकर फेक न्यूज पोस्ट करना शुरू कर दिया। 

(एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?