अग्निपथ पर बिहार में उग्र प्रदर्शन: पूरे राज्य का बंद बुलाया गया, 15 जिलों में इंटरनेट ठप...बस-ट्रक फूंके गए

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में अभी बवाल मचा हुआ है। आज शनिवार को चौथा दिन है, युवाओं ने आज पूरे राज्य को बंद बुलाया है। वहीं प्रशासन ने हिंसा वाले करीब 15 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। प्रदर्शन को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों को भी बंद कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 4:54 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 10:36 AM IST

पटना (बिहार). केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना के नाम पर पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। चार दिन से चल रहे प्रदर्शन के दौरान सरकार की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा दिया गया है। बिहार, दिल्ली और हरियाणा में हालात बेहद खराब हैं। यहां कई ट्रेनों में आग लगा दी गई है। बिहार में आज हिंसा का चौथा दिन है, जहां युवाओं का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा।  शनिवार की सुबह-सुबह ही जहानाबाद में युवा सड़कों पर उतरे और आगजनी करते हुए ट्रक को आग के हलाले कर दिया गया। इतना ही नहीं आज युवाओं ने पूरे बिहार के बंद करने का ऐलान किया है।

19 जून तक इंटरनेट बंद
सेना में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे बिहार के युवाओं ने आज पूरे प्रदेश का बंद बुलाया गया है। वहीं प्रशासन इसके लिए सहयोग की अपील कर रहा है। हालात बिगड़ते देख पुलिस और सरकार ने राज्य के करीब 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया है। इतना ही नहीं  प्राइवेट स्कूलों ने भी आज छुट्‌टी कर दी गई है।

सुबह 7 बजे ही ट्रक को जलाकर कर दिया खाक
बता दें कि शनिवार सुबह युवाओं ने जहानाबाद के टेहटा बाजार में पहले तो जमकर पथराव किया। इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में आग लगा दी गई।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। वहीं विरोध करने वाले युवा भाग चुके थे। घटना के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

छात्र संगठनों के बिहार बंद...कई राजनीतिक दल कर रहे समर्थन
वहीं बिहार के युवाओं ने जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। छात्र संगठनों के बिहार बंद का राष्ट्रीय जनता दल, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी समर्थन किया है। हालांकि पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं बिहार पुलिस ने अब हिंसक प्रदर्शन के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर  FIR दर्ज हुई और 435 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।  

Share this article
click me!