
सुपौल. यह अजब प्रेम की गजब कहानी बिहार के सुपौल की है। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी का वादा याद दिलाने उसके घर के आगे धरने पर बैठ गई। हालांकि प्रेमी के घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो अपने हठ पर अड़ी रही, तो वे घर पर ताला डालकर 9 दो 11 हो गए।
ऐसे शुरू हुई थी यह प्रेम कहानी:
इस लड़की का नाम है सोनी। उसके प्रेमी का नाम है गणेश। सोनी जदिया थाना क्षेत्र में रहने वाला गणेश कुमार पढ़ने के लिए पूर्णिया गया था। यहां वो सोनी को दिल दे बैठा। दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे पढ़ते-पढ़ते दोनों की आंखें चार हुईं और फिर जीने-मरने की कसमें खा लीं। सोनी के अनुसार, गणेश और वो पटना घूमने गए थे। रास्ते में एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। सोनी बताती है कि उसके पास शादी का सबूत भी है। यहां गणेश ने सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया था।
चाचा के कानों तक पहुंची प्रेम कहानी
इसी बीच किसी ने पूर्णिया में रहने वाले गणेश के चाचा को इस प्रेम कहानी की जानकारी दे दी। गुस्से में चाचा गणेश के कान पकड़कर उसे घर तक छोड़ आए। घर पर गणेश की पिटाई की गई, तो वो शादी-वादी, प्यार-व्यार सब भूल गया। इसके साथ ही वो अपनी मां के साथ पंजाब के लुधियाना चला गया। सोनी ने बताया कि उसने कई बार गणेश को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आता रहा। जब उसे कुछ नहीं सूझा, तो वो रविवार को अपनी बड़ी बहन को लेकर गणेश के घर जा पहुंची।
2 दिनों से धरने पर बैठी है सोनी
सोनी दो दिनों से प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है। उधर, सोनी की बड़ी बहन ने आरोप लगाया कि गणेश के परिजन सोनी को अपनी बहू मानने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि गणेश के दादा और बहन घर के अंदर ही बंद हैं। पुलिस तक यह मामला नहीं पहुंचा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।