पूर्णिया पहुंचे अमित शाह: 'प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश राजद की गोदी में बैठे हैं'...लालू जी बचकर रहना

दो दिन के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले वह पूर्णिया पहुंचे, जहां वह कुछ देर बाद रंगभूमि मैदान में विशाल जनभावना रैली को संबोंधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतश कुमार पर हमला बोलते हुए लालू यादव को इनसे बचकर रहने की सलाह दी।
 

पूर्णिया (बिहार): दो दिवसीय बिहार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार पूर्णिया पहुंचे। पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।  अमित शाह ने करीब  31 मीनट तक जन भावना रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छुरा घोंपने का काम किया है। प्रधानमंत्री बनने के लिए वे कांग्रेस और आरजेडी के गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतिश कुमार ने जॉर्ज फर्नाडिस के साथ भी धोखा किया था। जबकि जीतन राम मांझी फिर भाजपा को धोखा देकर लालू के पास चले गए। नीतीश कुमार ने धोखा भाजपा के साथ नहीं किया बल्कि बिहार की जनता के साथ किया है। बिहार की जनता 2024 के विधानसभा चुनाव में लालू और नीतीश की जोड़ी की सूपड़ा साफ कर देगी। नीतीश कुमार कभी भी किसी का साथ छोड़ देते हैं।

पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में भाजपा बनाएगी सरकार 
अपने संबोधन के दौरान अमित साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने जनसभा मे मौजूद  लोगों सो सवाल किया कि आपको जंगल राज चाहिए, फिर से अपहरण वाला राज्य चाहिए, हिंसा वाली सरकार चाहिए। अगर लालू यादव सरकार में हैं तो कैसे कोई बचेगा। जिस दिन से बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी उसी दिन से बिहार में जंगलराज शुरु हो गया। नीतीश कुमार कहते हैं कि षड़यंत्र हो रहा है। लेकिन वे कहते हैं कि षड़ंयंत्र करने वाले सरकार में बैठे हैं। चारा घोटालला करने वाले को मंत्री बनाकर बैठे हैं। 

Latest Videos

लालू और नीतीश के पेट में दर्ज हो रहा
अमित शाह ने जनसभा के दौरान नारों में धीमी आवाज आने पर कहा कि लालू यादव के पेट में दर्द समझ में आता है। आप लोगों को क्या हुआ है। मैं सीमांचल जिले में आया हूं तो नीतीश कुमार और लालू यादव के पेट में दर्द होने लगा। वहीं, मंच पर पहुंचे अमित शाह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। शंखनाद के साथ उनका स्वागत हुआ। माला पहनाया गया। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह किशनगंज के लिए रवाना होंगे। जहां कोर कमेटी के साथ बैठक होगी।

हिसाब लेकर आया हूं बिहार
संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में कहा था कि 1.25 लाख करोड़ रुपए बिहार के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। नीतीश बाबू मैं इसका हिसाब लेकर आया हूं। महामार्ग निर्माण के लिए 14 हजार करोड़, ग्रामीण सड़क के लिए 22 हजार करोड़, रेलवे के लिए 56 हजार करोड़, एयरपोर्ट के लिए 1289 करोड़, पर्यटन के लिए 1600 करोड़, पेट्रोलियम गैस के लिए 32 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। इसके साथ ही अमित शाह ने कई योजनाओं के बारे में भी बताते हुए कहा कि वादे से कई गुना ज्यादा राशि केंद्र की ओर से खर्च की गई है। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि सीबीआई को बैन कराने का प्रयास नीतीश कुमार कर रहे हैं। वे भूल गए हैं कि उन्होंने ही सीबीआई को आवेदन देकर कहा था कि बिहार में जंगलराज कायम करने का काम हो रहा है। नीतीश-लालू की जोड़ी एक्सपोज हो चुकी है। दोनों बिहार को आगे नहीं ले जा सकते।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat