जेपी की जयंती समारोह में होगा दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह, योगी समेत दर्जनों नेता पहुंचेंगे पैतृक गांव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण  की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंच रहे हैं, उनके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री व सांसद भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। 

Ujjwal Singh | Published : Oct 11, 2022 4:55 AM IST

पटना(Bihar). लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती को भाजपा बड़ा इवेंट बनाने जा रही है। इस इवेंट के माध्यम से भाजपाई दिग्गज यूपी और बिहार की राजनीति को निश्चित ही एक धार देने की कवायद की जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकनायक जय प्रकाश नारायण  की जन्मस्थली सिताब दियारा पहुंच रहे हैं, उनके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री व सांसद भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। ऐसे में कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

बीजेपी इस समारोह के माध्‍यम से उतर प्रदेश और बिहार में बड़ा संदेश देने जा रही है। अमित शाह के निशाने पर बिहार की नई महागठबंधन सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे, यह तय लग रहा है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह दोपहर 12:20 बजे पहुंचकर अपराह्न दो बजे तक रहेंगे। वे वहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही इस प्रतिमा को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की उम्‍मीद है। खास बात यह है कि अमित शाह के दौरे के कुछ दिनों पहले ही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वहां जाकर कई योजनाओं की शुरुआत की है। नीतीश कुमार ने अपने दौरे में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज जेपी सेनानियों की बंद पेंशन फिर से शुरू करना है। 

Latest Videos

ये दिग्गज नेता पहुंचेंगे जेपी के पैतृक गांव 
लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त बिहार से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व नित्यानंद राय भी शामिल रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा के बाद बिहार के सारण जिला के अमनौर में बीजेपी द्वारा आयोजित सहकारिता सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।

बड़ी संख्या में किसानों को कार्यक्रम में लाने की तैयारी
इस कार्यक्रम को लेकर बिहार भाजपा में बड़ा उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां भी की गई हैं। इस दौरान बड़ी भीड़ जुटने की संभावना है। कार्यक्रम में खास तौर पर किसानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की तैयारी है। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात भी दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम