
अररिया: अररिया के सरकारी अस्पताल में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ 24 बच्चें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। जिले के लक्ष्मीपुरा गांव के डोरिया गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दरअसर, फूड प्वाइजनिंग के शिकार 24 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। इनमें से 9 बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में सभी 9 बच्चों का इलाज चल रहा है। जबकि अन्य बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है। मामला महामाया पब्लिक स्कूल ( प्राइवेट) का है। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले बच्चे फूड प्वायजनिंग का शिकार हो गए।
रात में खाया था सब्जी-रोटी
इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे बच्चे राज कुमार, रुपेश, गौतम, प्रियांशु आदि ने बताया कि 29 जुलाई की रात स्कूल के हॉस्टल में सब्जी-रोटी बनी थी। सभी बच्चे खाने के बाद सोने चले गए। कुछ देर बाद कुछ बच्चों को उल्टी और पेद में दर्द हुआ। फिर संचालक अभिषेक झा ने सभी बच्चों को दवाई दी। सुबह लगभग 24 बच्चों की तबीयत दोबारा बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को सरकारी अस्पताल लाया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। 9 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य बच्चे ठीक हैं।
परिजनों में मची अफरा-तफरी
बच्चों के परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो सभी भागते हुए पीएचसी पहुंचे। परिजनों में अफरा-तफरी मची रही। सभी अपने बच्चे को लेकर इलाज के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे। वहीं, अस्पताल प्रबंधन को भी एक साथ इतने बच्चों के इलाज करने में परेशानी उठानी पड़ी। सभी परिजन अपने बच्चों के पास ही बैठे दिखे।
यह भी पढ़े- रक्षाबंधन के 11 दिन पहले राजस्थान के राखी कारोबारी की हत्या, घंटों सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी रही लाश
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।