
पटना(Bihar). बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। नई दिल्ली से कोलकाता जा रही दुरंतो एक्सप्रेस में हथियारबंद बदमाशों ने बन्दूक की नोक पर चलती ट्रेन में यात्रियों से सामान और रूपये लूट लिए। यात्रियों को लूटने के बाद बदमाशों ने चैन खींच ट्रेन रोकी और फरार हो गए। लूटपाट की घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के पटना जंक्शन से ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हुए थे और पूर्व निर्धारित प्लान के तहत रास्ते में सूनसान स्थान पर ट्रेन में चैन पुलिंग की जिसके बाद अन्य हथियार बंद बदमाश भी बोगी में घुस गए। यात्रियों ने बताया कि करीब 3 बजे ट्रेन पटना से आगे निकली ही थी कि बोगी में पहले से सवार गिरोह के लुटेरे ने चैन खींची। ट्रेन के रुकने के बाद लगभग 20 हथियारबंद बदमाश ट्रेन की 2 बोगी में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। ट्रेन में लूट की वारदात को दानापुर के कुशेश्वर और मझौली हॉल्ट के बीच अपराधियों ने अंजाम दिया। यात्रियों ने बताया कि कई यात्रियों से कैश और सामान की लूट की गयी।
RPF टीम कर रही मामले की जांच
दानापुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि जब सुबह 4 बजे ट्रेन जसीडीह पहुंची तो लूट के शिकार यात्रियों ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरपीफ ने लुटेरों की पहचान और कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया है। दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए ट्रेन में आरपीएफ की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और लूट का सामान भी बरामद किया जाएगा। जसडीह और दानापुर की आरपीएफ की संयुक्त टीम इस मामले की जांच में जुट गयी है। यात्रियों से उनके सामान का विवरण लिया गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।