बिहार के आरा में नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर मचा बवाल, युवक को जमकर पीटा...पुलिस बल तैनात


बिहार के आरा जिले में नुपूर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में एक युवक के किए पोस्ट के बाद मंगलवार की शाम जमकर बवाल मचा। आलम यह हो गया कि 20 से 30 युवक आए और उसे को लात-घूंसों से पीटते रहे। हंगामे के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है।

आरा (बिहार). भारतीय  जनता पार्टसे निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जगह-जगह उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है। अब नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर बिहार के आरा जिले में एक युवक को जमकर पीटा गया। 20 से 30 युवक आए और उसे को लात-घूंसों से पीटते रहे। इतना ही नहीं उसकी चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ मचा दी। आलम यह हो गया कि पुलिस को इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने पड़े। 

 युवक को घेरकर लात-घूंसों से पीटा
दरअसल, यह मामला नगर थाना के रामगढ़िया मोहल्ले का है, जहां एक युवक को मंगलवार देर शाम नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के विवाद में हंगामा किया गया। इसके अलावा  युवकों ने उसे घेरकर लात-घूंसों से पीटा। इलाके में तनाव का महौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मोहल्ले में जितने भी दुकान खुली हुई थी सभी दुकानों को बंद कराया।

Latest Videos

पूरा जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा, छावनी में तब्दील इलाका
घटना के तुरंत बाद सदर एसडीएम, एएसपी हिमांशु कई थानों के दलबल के साथ रामगढ़िया मोहल्ले में घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैग मार्च किया । मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे एरिाय यको छावनी में तब्दील कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश भी शुरू कर दी।

ऐसे शुरु हुआ पूरा विवाद
बता दें कि आरा के रहने वाले दीपक कुमार ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पेज पर  नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। जिसके बाद शहर के ही रईस नाम के युवक ने इस पोस्ट को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी। बस इसी बात को लेकर विवाद इतना बड़ गया कि मंगलावार रात दोनों की आमने-सामने मारपीट होने लगी। देखते ही  देखते लोगों की भीड़ जमा हो गया और मामला बढ़ता चला गया। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पहुंची और मामले को शांत करवाया गया।

 

इसे भी पढ़ें- नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकी देने वाला अजमेर का हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती अरेस्ट 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट