अवैध शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गाडियां तोड़ी, कई लोग जख्मी

Published : Dec 20, 2022, 03:01 PM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 03:03 PM IST
अवैध शराब कारोबारियों के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गाडियां तोड़ी, कई लोग जख्मी

सार

बिहार में जहरीली शराब से हुई 74 मौतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग सख्त हो गया है। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। इसी बीच शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है।

बगहा(Bihar). बिहार में जहरीली शराब से हुई 74 मौतों के बाद पुलिस और आबकारी विभाग सख्त हो गया है। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। इसी बीच शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस और आबकारी टीम पर पथराव करते हुए उनकी गाडियां छतिग्रस्त कर दी। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुई हुए हैं। उन्हें इलाज के के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

जानकारी के मुताबिक अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में रामनगर थाना क्षेत्र के धंगड़ टोली में मंगलवार की सुबह पहुंची उत्पाद विभाग एवं पुलिस टीम पर शराब के अवैध व्यवसाइयों ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। हमले में स्थानीय थाने के एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थाने की गाड़ी को भी हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी एएसआइ सुरेंद्र कुमार अरुण, राजकुमार सिंह, सिपाही राजा राम पंडित व उत्पाद विभाग के जवान तरुण कुमार का पीएचसी में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चार को पकड़ा 
थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि सभी की स्थिति बेहतर है। मामले में तीन महिला और एक पुरुष शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय थाने से धंगड़ टोली महज चंद मिनट की दूरी पर है। बीते दो दिन पहले भी इस टोले में छापेमारी में पुलिस को 10 लीटर चुलाई शराब मिली थी। वहीं करीब चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया था।

छपरा में में हुई मौतों के बाद शराब के मामले में है हाई अलर्ट 
गौरतलब है कि बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन से मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 74 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं। छपरा के साथ-साथ बेगूसराय, सागर, सीवान में भी मौतें हुई हैं। ऐसे में प्रदेश में शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए ही उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की थी। ये अभियान पिछले कई दिनों से जारी है। 

इसे भी पढ़ें...

Live: बिहार में निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, 156 सीटों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी