40 साल के इतिहास में दूसरी बार रिमांड पर गए ये बाहुबली नेता, इस केस में काट रहे हैं सजा

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की परेशानियां लगता है कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनको पुलिस ने दो भाइयों की हत्या के ऑडियो वायरल मामले में 48 घंटे की रिमांड पर लिया है। पटना के गर्दनीबाग थाने में उनसे पुलिस पूछताछ करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 1:49 PM IST / Updated: Sep 27 2019, 07:23 PM IST


पटना. बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की परेशानियां लगता है कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनको पुलिस ने दो भाइयों की हत्या के ऑडियो वायरल मामले में 48 घंटे की रिमांड पर लिया है। पटना के गर्दनीबाग थाने में उनसे पुलिस पूछताछ करेगी।

हत्या की प्लानिंग करते वायरल हुआ था ऑडियो
बता दें कि 14 जुलाई की रात को पुलिस ने तीन युवकों हिरासत में लिया था। इन तीनों के पास से भारी मात्रा में हरिथार भी मिले थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि हम लोगों को विधायक अनंत सिंह ने मुकेश और भोला की हत्या करने के लिए भेजा था। कुछ दिन पहले इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें  दोनों की मारने की योजान बनाई जा रही थी। पुलिस को शक था इसमें जो आवाज थी वह अंनत सिंह की थी। जांच के दौरान पता चला था ऑडियो में आवाज अंनत सिंह की थी। इसी मामले में अनंत सिंह को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

40 साल में दूसरी बार रिमांड पर अनंत सिंह 
बाहूवली नेता अंनत सिंह को उनकी  40 साल की लाइफ में दूसरी बार रिमांड पर लिया है। इससे पहले पिछले ही महीने घर में एके-47, हैंड ग्रेनेड और हथियार के मामले में उनको  48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था। हालांकि इससे पहले वह कुछ दिनों के लिए फरारी काट रहे थे। उनपर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1979 में पहली बार मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के केस में बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह।

Share this article
click me!