
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को तोबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां दो बाइक सवार बदमाशों ने करीब 30 किमी तक फायरिंग की। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार, जिन बदमाशों ने फायरिंग की है वो सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, विपक्ष ने इस घटना पर सरकार को घेरा है।
10 लोग घायल
फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। जिले के चकिया थाना क्षेत्र से बछवाड़ा थाना क्षेत्र तक लागातार फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग निकले। पुलिस मुख्यालय ने अपराधियों की तलाश के लिए छह जिलों की पुलिस को लगाया है। बेगूसराय सहित कई जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन जांच टीम बनाई गई है। बदमाशों का सीसीटीवी फुजेट भी मिला है। घायलों का कहना है कि बाइक चला रहे युवक ही अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था। फुजेट में उजला शर्ट और काला पैंट पहना युवक बाइक चलाता दिख रहा है। जबकि पीछे भी एक युवक बैठा है।
गोधना गांव के पास तीन लोगों को गोली मारी
सबसे पहले अपराधियों ने एनएच 28 पर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के आसपास तीन लोगों को गोली मारी। फिर फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहाडीह के पास दो बाइक सवार युवकों को गोली मार दी। फिर चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर, मस्जिद चौक के पास फायरिंग की। 25 किमी तक अपराधी फायरिंग करते रहे लेकिन पुलिस का एक भी जवानों की नजर अपराधियों पर नहीं पड़ी। एनएच पर हुए शूट की खबर सुन एसपी योगेंद्र कुमार खुद जांच के लिए निकले। सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है।
बगराहाडीह के पास फायरिंग में एक की मौत
फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहाडीह के पास अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मारी। जिसमें बिजली कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर सह पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार की मौत हो गई। जबकि फायरिंग में गौतम कुमार, नीतीश कुमार, रोहित पंडित, जीतू पासवान, रंजीय यादव, अविनाश कुमार, भरत यादव, प्रशांत रजक, अमरजीत दास, नीतीश कुमार घायल हो गए। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत मचा है। इस मामले में एडीजी (मुख्यालय) जीतेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। डीआईजी और एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
घटना के विरोध में भाजपा ने बंद कराया बेगुसराय
घटना के विरोध में भाजपा ने सरकार को घेरा है। भाजपा ने बेगुसराय बंद बुलाया है। बाजार बंद कराने के लिए भाजपाई सड़क पर उतर गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज लौट आया है।
इसे भी पढ़ें- ये प्रोफेसर कॉलेज की लड़कियों को भेजता था अपनी न्यूड तस्वीरें, नोट्स के बहाने घर बुलाता और फिर...
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।