हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या का सुपारी लेने वाला कुख्यात भोला गोप गिरफ्तार, डिप्टी मेयर के पति की हत्या की थी

पटना का कुख्यात बदमाश भोला गोप गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ 9 अन्य शातिर भी गिरफ्तार हुए है। बताया जाता है कि भोला चार लोगों की हत्या की सुपारी ले चुका था।  

पटना। बिल्डर, भू-माफिया और राजनेता जैसे हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या का सुपारी लेने वाला पटना का कुख्यात बदमाश भोला गोप गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पटना पुलिस ने 9 साथियों केसाथ कंकड़बांग के एक घर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और दो राउंड कारतूस भी बरामद किया गया। वो लंबे समय से बिहार से बाहर रह रहा था। हाल ही में उसने तीन बिल्डरों और एक भू-माफिया की हत्या की सुपारी ली थी। जिसके लिए उसने लगभग 50 लाख रुपए बतौर एडवांस ले चुका था। इन्हीं चारों लोगों की हत्या करने भोला गोप पटना पहुंचा था। लेकिन सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

शराब के नशे में 9 साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार
भोला गोप के पटना पहुंचने और हत्याओं की साजिश की जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक को मिली। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में कंकड़बाग के थानेदार अतुलेश कुमार और रंगदारी सेल के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, एसआई मनोज राय, एसआई मुस्तफा की टीम ने उसपर दबिश दी। टीम ने कंकड़बाग के एक मकान की जहां भोला गोप के छिपे होने की जानकारी मिली थी, वहां छापेमारी की। जहां 9 साथियों के साथ भोला गोप को पकड़ा। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसएसपी ने बताया कि भोला कई हत्याकांडों में फरार चल रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

Latest Videos

डिप्टी मेयर के पति को एके-47 से भूना था
बता दें कि भोला गोप ने पटना की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप को 50 लाख रुपए लेकर एके 47 से हत्या की थी। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। भोला के साथ गिरफ्तार 9 साथियों में से सुल्तानगंज का राकेश कुमार उर्फ राजू और आरके नगर का मुन्ना शातिर अपराधी है। गिरफ्तार अपराधियों में से छह पहले भी जेल जा चुके हैं। भोला गोप की गिरफ्तारी पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। हालांकि जिस एके-47 से भोला गोप ने दीना गोप की हत्या उसका अबतक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ