बिहार में भीषण सड़क हादसा: 12 लोगों की मौत, 7 मासूम बच्चे भी मारे गए, पूरे गांव में पसरा मातम

सभी लोग भूमिया बाबा की पूजा से लौट रहे थे। मरने वालों में 7 मासूम बच्चे हैं। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और वह ट्रक के स्टीयरिंग में फंसा हुआ था। ट्रक में भी एक शव फंसा हुआ मिला है।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 20, 2022 5:05 PM IST / Updated: Nov 21 2022, 12:39 PM IST

Vaishali accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार की रात में एक ट्रक ने वैशाली में पैदल लोगों को कुचल दिया। सभी लोग भूमिया बाबा की पूजा के बाद लौट रहे थे। मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच चुकी है, जिसमें  7 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना वैशाली जिले के देसरी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उधर, लोगों को कुचलने के बाद अनियंत्रित ट्रक एक पीपल की पेड़ से जाकर टकरा गया। ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और वह ट्रक के स्टीयरिंग में फंसा हुआ था। ट्रक में भी एक शव फंसा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था।

पीएम मोदी ने की 2 लाख रुपये की सहायता का ऐलान

इस दुर्घटना में मृतक लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपये के सहायता का ऐलान पीएम रिलीफ फंड से किया गया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दु:ख जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनका उचित इलाज सुनिश्चित करें और प्रत्येक मृतक के परिजनों के बीच, नियमों के अनुसार, अनुग्रह राशि का तेजी से वितरण करें।

पास के गांव में बच्चों समेत गए थे काफी लोग

सुल्तानपुर गांव के पास के गांव में मांगलिक कार्यक्रम था। इसके लिए काफी संख्या में लोग स्थानीय भूमिया बाबा की पूजा के लिए एक पीपल की पेड़ के सामने एकत्र हुए थे। पूजा व प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोग पैदल ही लौट रहे थे। इस कार्यक्रम में बच्चों समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने काफी लोगों को रौंद दिया। ट्रक ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर जिला अस्पताल हाई अलर्ट पर कर दिया गया था । मौके पर अधिकारी व पुलिस पहुंचे थे। गांव में इस हादसे की सूचना पहुंचते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:

पुणे में कंटेनर का ब्रेक होने से भयंकर हादसा, हाइवे पर फैला तेल, 48 वाहन एक दूसरे से टकराए, कई किलोमीटर जाम

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सिंबल 'जलता हुआ मशाल' पर समता पार्टी का दावा...दिल्ली HC ने सुनाया यह फैसला

डॉ.अंबेडकर को लेकर क्या बोल गए शशि थरूर...महिलाओं को लेकर उनके नजरिए पर की खुलकर बात

Share this article
click me!