गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी को फंसाने के लिए गढ़ी थी साजिश, अभी भी एक सस्पेंस खुलना बाकी

Published : Oct 15, 2020, 04:38 PM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 04:40 PM IST
गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी को फंसाने के लिए गढ़ी थी साजिश, अभी भी एक सस्पेंस खुलना बाकी

सार

पुलिस के अनुसार चूंकि पीड़िता अभी सदमे में है। इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकती। हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उससे भी पूछताछ की जाएगी। यदि वह दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

बक्सर (Bihar) । बच्चे को मारकर फेंकने और उसकी मां से गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके आज नया खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ गैंगरेप  (Gangrape) हुआ ही नहीं था। मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि भी हुई है। जांच में ये बात सामने आई वो अपने प्रेमी के साथ उसकी बहनोई के घर रूकी थी। रात में प्रेमी और उसका दोस्त उसे धोखा देकर ले गए और रास्ते में छोड़ दिए। जिसे लेकर सभी का विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों नहर में कैसे गिरे और बच्चे की मौत कैसे हुई लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि 11 अक्टूबर की सुबह एक दलित महिला और उसका बेटे को गांव के पास ही एक नहर में पाया गया था। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही दो लोगों ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे अगवा कर उसका गैंगरेप किया। साथ ही उसके बच्चे को उसके सामने ही मार डाले।

मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर खुला ये राज
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा यह कहा गया था कि महिला का फोन दिन में 11 बजे ही बंद हो गया था। लेकिन, जांच में ये बात सामने आई कि महिला का फोन रात में 12 बजे तक चालू था। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वो 10 अक्टूबर को राजपुर थाने के सोनपा गांव में थी। जांच में यह पता चला कि राजपुर थाने के ओरा निवासी चुलबुल राजभर का आरोपी महिला के गांव में रिश्तेदारी है और हार्वेस्टर लेकर अक्सर आया-जाया करता था। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया, दोनों करीब 6 माह से चोरी-छिपे मिलते भी थे।

रात में प्रेमी और उसके दोस्त के था थी महिला
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन चुलबुल अपने गांव के ही दोस्त रवि के साथ महिला के गांव पहुंचा था। तब पीड़िता घर से बैंक जाने के लिए अपने पांच वर्षीय इकलौते बेटे के साथ निकली थी और सड़क पर खड़ी थी। रवि और चुलबुल वहां बाइक से पहुंचे और उसे साथ लेकर राजपुर थाने के सोनपा गांव चले गए, जहां चुलबुल की बहन शादी हुई है। महिला को उसने दिन भर अपने बहनोई राधेश्याम राजभर के घर रखा। आधी रात हुई तब चुलबुल ने महिला से कहा कि उसके पिता की तबियत खराब है और एक ऑटो के जरिए उसे लेकर उसके गांव के लिए चल पड़ा। इस दौरान साथ में रवि और राधेश्याम भी थे।

अभी है ये सस्पेंस
दो घंटे बाद सभी नहर के पास पहुंचे। जहां महिला उतर गई। इस बीच चुलबुल का उससे विवाद हो गया। इसी विवाद में संभव है कि सबों ने महिला और उसके बेटे को पानी में फेंक दिया हो, जिससे बच्चे की मौत हो गई हो। वैसे यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि बच्चा पानी में कैसे गया? पुलिस के अनुसार चूंकि पीड़िता अभी सदमे में है। इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकती। हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उससे भी पूछताछ की जाएगी। यदि वह दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weathe Today: 17 जनवरी को पटना में कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें ताजा अपडेट
Patna Weather Today: पटना में आज कितना घना रहेगा कोहरा? जानिए 16 जनवरी का मौसम हाल