गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी को फंसाने के लिए गढ़ी थी साजिश, अभी भी एक सस्पेंस खुलना बाकी

पुलिस के अनुसार चूंकि पीड़िता अभी सदमे में है। इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकती। हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उससे भी पूछताछ की जाएगी। यदि वह दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 11:08 AM IST / Updated: Oct 15 2020, 04:40 PM IST

बक्सर (Bihar) । बच्चे को मारकर फेंकने और उसकी मां से गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करके आज नया खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ गैंगरेप  (Gangrape) हुआ ही नहीं था। मेडिकल रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि भी हुई है। जांच में ये बात सामने आई वो अपने प्रेमी के साथ उसकी बहनोई के घर रूकी थी। रात में प्रेमी और उसका दोस्त उसे धोखा देकर ले गए और रास्ते में छोड़ दिए। जिसे लेकर सभी का विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों नहर में कैसे गिरे और बच्चे की मौत कैसे हुई लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि 11 अक्टूबर की सुबह एक दलित महिला और उसका बेटे को गांव के पास ही एक नहर में पाया गया था। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला ने पुलिस को बताया था कि गांव के ही दो लोगों ने तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे अगवा कर उसका गैंगरेप किया। साथ ही उसके बच्चे को उसके सामने ही मार डाले।

मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर खुला ये राज
पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित परिवार द्वारा यह कहा गया था कि महिला का फोन दिन में 11 बजे ही बंद हो गया था। लेकिन, जांच में ये बात सामने आई कि महिला का फोन रात में 12 बजे तक चालू था। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वो 10 अक्टूबर को राजपुर थाने के सोनपा गांव में थी। जांच में यह पता चला कि राजपुर थाने के ओरा निवासी चुलबुल राजभर का आरोपी महिला के गांव में रिश्तेदारी है और हार्वेस्टर लेकर अक्सर आया-जाया करता था। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया, दोनों करीब 6 माह से चोरी-छिपे मिलते भी थे।

Latest Videos

रात में प्रेमी और उसके दोस्त के था थी महिला
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन चुलबुल अपने गांव के ही दोस्त रवि के साथ महिला के गांव पहुंचा था। तब पीड़िता घर से बैंक जाने के लिए अपने पांच वर्षीय इकलौते बेटे के साथ निकली थी और सड़क पर खड़ी थी। रवि और चुलबुल वहां बाइक से पहुंचे और उसे साथ लेकर राजपुर थाने के सोनपा गांव चले गए, जहां चुलबुल की बहन शादी हुई है। महिला को उसने दिन भर अपने बहनोई राधेश्याम राजभर के घर रखा। आधी रात हुई तब चुलबुल ने महिला से कहा कि उसके पिता की तबियत खराब है और एक ऑटो के जरिए उसे लेकर उसके गांव के लिए चल पड़ा। इस दौरान साथ में रवि और राधेश्याम भी थे।

अभी है ये सस्पेंस
दो घंटे बाद सभी नहर के पास पहुंचे। जहां महिला उतर गई। इस बीच चुलबुल का उससे विवाद हो गया। इसी विवाद में संभव है कि सबों ने महिला और उसके बेटे को पानी में फेंक दिया हो, जिससे बच्चे की मौत हो गई हो। वैसे यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि बच्चा पानी में कैसे गया? पुलिस के अनुसार चूंकि पीड़िता अभी सदमे में है। इसलिए उससे पूछताछ नहीं की जा सकती। हालांकि एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए उससे भी पूछताछ की जाएगी। यदि वह दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut