बिहार में ठंड से ठिठुरेंगे लोग, चार दिन तक बारिश के आसार, राजस्थान में भी IMD का 3 दिन हल्की बारिश का अलर्ट

मौसम में अचानक फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार में सर्दी (Bihar Weather) ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। राज्य में चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इस संबंध में मौसम विभाग (IMD) का अलर्ट जारी किया है। यहां 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। 

पटना/जयपुर। मौसम में अचानक फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार में सर्दी (Bihar Weather) ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। राज्य में चार दिनों तक बारिश के आसार हैं। इस संबंध में मौसम विभाग (IMD) का अलर्ट जारी किया है। यहां 27 से 30 दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को राज्य में गया सबसे ठंडा रहा। वहां 7.1 डिग्री तापमान रहा। जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह जयपुर समेत राजस्थान का हाल देखने को मिल रहा है। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार से प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 27 से 30 दिसंबर के बीच राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना (Bihar Rain Alert) है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश के कारण दिन में ठंड बढ़ सकती है। इसके बाद राज्य में शीत लहर (Forecast) भी शुरू हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा। 

Latest Videos

जानिए शनिवार को मौसम का हाल...
शनिवार सुबह राजधानी पटना में ठंड से आम जनजीवन पर असर नजर आया। हल्की धुंध और सर्द हवाओं की वजह से लोगों को घर के बाहर निकलने में परेशानी हुई। हालांकि, दिन में तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। रात में तापमान 10-12 के बीच रह सकता है।

कल से राजस्थान में हल्की बारिश, जानिए मौसम का मिजाज
राजस्थान में फिर ठंड बढ़ेगी। यहां पिछले एक सप्ताह जबरदस्त ठंड रही। गुरुवार से मौसम सामान्य है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत (North -western india ) के कुछ भागों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनमें एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से सक्रिय होगा, जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) 26 दिसंबर से प्रदेश में सक्रिय होगा। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से 26, 27 और 28 दिसंबर के दौरान प्रदेश के उत्तरी और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (heavy Rain in Rajasthan ) होने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान में शीतलहर का दौर थमा
राजस्थान में हवाओं का रुख बदलने के कारण शीतलहर का दौर थम गया है। इसके कारण से तापमान में भी दो तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं पर घना कोहरे के आसार है। हालांकि अन्य सभी जिलों का तापमान सामान्य सा ही रहेगा। जयपुर में भी पारा अभी बढ़ा हुआ है, जिससे सर्दी में राहत है।

हिमाचल में जबरदस्त ठंड, मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, 8 शहरों में पारा शून्य से नीचे, देखें PHOTOS

हाड़-मांस कंपा रही ठंड: MP में 86 साल में इतनी सर्दी, राजस्थान में तीर सी चुभ रही हवा..हाथ-पैर पड़ रहे सुन्न

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi