Bihar: पत्रकार को गोली मारकर भाग रहे गुंडे को भीड़ ने पकड़ा और जमकर पीटा,अस्पताल ले जाकर पुलिस ने लगाए ठहाके

Published : Nov 22, 2021, 01:49 PM IST
Bihar: पत्रकार को गोली मारकर भाग रहे गुंडे को भीड़ ने पकड़ा और जमकर पीटा,अस्पताल ले जाकर पुलिस ने लगाए ठहाके

सार

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में स्थानीय पत्रकार (journalist) को एक अपराधी ने गोली मार दी और भागने लगा। इस बीच, लोगों ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल पत्रकार को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। वहीं, गोली चलाने वाले आरोपी को भी हालत गंभीर है। उसे अस्पताल ले जाया गया। 

अररिया। बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) में स्थानीय पत्रकार (journalist) को एक अपराधी ने गोली मार दी और भागने लगा। इस बीच, लोगों ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घायल पत्रकार को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। वहीं, गोली चलाने वाले आरोपी को भी हालत गंभीर है। उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल के पास खड़े होकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में रविवार शाम स्थानीय पत्रकार बलराम विश्वास को एक अपराधी ने गोली मार दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी और सड़क पर घसीटते हुए बाकायदा जुलूस भी निकाल दिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सुमन बताया गया। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई। घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आ रहा है। घायल हालत में आरोपी सुमन को पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया गया। इस दौरान कुछ पुलिसवाले ठहाके लगाते देखे जा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं लोग
इधर, ठहाके लगाए जाने के वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने कहा- इतने खुश क्यों हैं पुलिसवाले? तो एक अन्य यूजर ने लिखा- इस घटना पर शर्मिंदा होने के बजाय ये खिलखिला कर हंस रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पुलिसवालों की हंसी को अमानवीय बताया है और गंभीरता बरतने की अपील की है।

पुलिस बोली- घटना के पीछे पुराना विवाद, जांच कर रहे हैं
SDPO पुष्कर कुमार ने बताया कि गोली मारने की घटना में पुराने विवाद सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पिस्टल भी बरामद कर ली है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पत्रकार और आरोपी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसकी सूचना पत्रकार ने पुलिस को दी थी। वीडियो की जांच करवाई जाएगी। 

UP News: माफिया मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 3 करोड़ की अवैध संपत्ति होगी जब्त

UP Police ने पांचों अपराधियों को पैर में एक ही जगह मारी गोली, जानिए बदमाश किस वारदत को दे रहे थे अंजाम

जबलपुर में कांग्रेस विधायक के बेटे ने खुद को गोली मारी, मौत, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा बहुत अच्छे हैं..

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी