KBC के सवाल बन गए हैं लालू यादव, विपक्षी दल के नेता इसलिए कह रहे ऐसी बातें

झारखंड में भाजपा ने हेमंत सरकार और जेल प्रशासन से कोरोना के कारण एक बंगले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने वालों की संख्या पर नजर रखने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो से बंगले में लोग जेल मैनुअल के नियमों की धज्जियां उड़ा कर लगातार मिल रहे हैं। यह बंगला राजद का प्रधान चुनावी कार्यालय बनता जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 12:08 PM IST / Updated: Aug 28 2020, 05:46 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां में सभी दल जुटे हुए हैं। हाल के दिनों में चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लालू से मिलने वालों की संख्या बढ़ गई है। आम दिनों में भी लोगों को उनसे मिलने की इजाजत मिल जा रही है। ऐसे में जेडीयू और भाजपा ने एक बार फिर उनके ऊपर निशाना साथा है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तो तंज भरे लहजे में यहां तक कहा कि वह तो कौन बनेगा करोड़पति का सवाल बन गए हैं। बता दें कि बिहार में 29 नवंबर तक नई सरकार का गठन हो जाना है। ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव करवाए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने जुलने वालों का सिलसिला बढ़ गया है, जो विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा है।

जेडीयू प्रवक्ता ने बनाया ये सवाल
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 'लालू ने जेल को आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यालय बना लिया है। यह तो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम का सवाल बन सकता है। सवाल यह हो सकता है कि- देश में कौन नेता जेल से पार्टी चलाते हैं? जाहिर है जवाब आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ही होगा। 

Latest Videos

चुनाव आयोग को लगाना चाहिए एक्शन
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सीट बंटवारे से पार्टी चलाने तक सभी काम जेल से हो रहे हैं। जेल मैन्युअल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को कड़ा फैसला लेना चाहिए।

..तो चुनावी कार्यालय बन रहा जेल
झारखंड में भाजपा ने हेमंत सरकार और जेल प्रशासन से कोरोना के कारण एक बंगले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने वालों की संख्या पर नजर रखने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो से बंगले में लोग जेल मैनुअल के नियमों की धज्जियां उड़ा कर लगातार मिल रहे हैं। यह बंगला राजद का प्रधान चुनावी कार्यालय बनता जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev