...तो इसलिए भाई से मिलने पहुंचे तेजस्वी,जेपी नड्डा ने BJP सांसदों को दिया कठिन टास्क के साथ विजय का ये मंत्र

विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत भी आवश्यक है। इसके लिए सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा। हमारा सामूहिक प्रयास हमारी सफलता सुनिश्चित करेगा। सांसदों को पंचायत जाकर उन्हें वोटरों से एक-एक कर मिलना है और उनकी बातें सुननी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2020 8:32 AM IST / Updated: Aug 30 2020, 02:10 PM IST

पटना (Bihar) । विधानसभा चुनाव  की तैयारियों में जुटे बिहार के सियासतदार रोजाना नए समीकरण की ओर इशारा कर रहे हैं। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सांसदों को टास्क दे दिया है। दिल्ली मुख्यालय पर हुई मीटिंग में शामिल होने वाले सांसदों के मुतााबिक भाजपा ने उन्हें हर पंचायत में जाकर मतदाताओं से वन टू वन मुलाकात करने और अपने-अपने क्षेत्रों में रोज कम से कम दो पंचायतों में जाने और लोगों से मुलाकात करने को कहा है। दूसरी ओर शनिवार की देर रात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डिनर के लिए अपने भाई तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे। तेजप्रताप के घर डिनर के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ उनके जीजा समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे, इसलिए माना जा रहा है कि डिनर के बहाने सभी को तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का संदेश दिया है।

यह बनाई नड्डा ने रणनीति
जेपी नड्‌डा ने सांसदों से स्पष्ट कहा है कि उन्हें पार्टी के साथ एनडीए की जीत के लिए काम करना है। विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत भी आवश्यक है। बैठक में उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से कहा है कि सितंबर माह में उन्हें 60 पंचायतों का हर हाल में दौरा करना है। इस दौरान लोगों को पीएम मोदी के संदेश के अलावा उन्हें केंद्र सरकार के विकास और कल्याणकारी कार्यों और राज्य सरकार के कार्यों की भी जानकारी देनी है। 

नड्डा ने इसलिए बनाई है ये रणनीति
विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत भी आवश्यक है। इसके लिए सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा। हमारा सामूहिक प्रयास हमारी सफलता सुनिश्चित करेगा। सांसदों को पंचायत जाकर उन्हें वोटरों से एक-एक कर मिलना है और उनकी बातें सुननी हैं।

 

...तो इस लालू प्रसाद का मैसेज लेने गए थे तेजस्वी यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डिनर के लिए अपने भाई तेजप्रताप यादव के घर पहुंचे। डिनर के लिए पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ उनके जीजा समेत परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इसलिए माना जा रहा है कि डिनर के बहाने सभी को तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का संदेश दिया है, बता दें कि दो दिन पहले ही तेजप्रताप यादव ने रांची जाकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद पटना लौटते ही उन्होंने मां राबड़ी देवी से भी मुलाकात की थी।

Share this article
click me!