
औरंगाबाद। बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में ट्रक और क्रेटा कार के बीच भीषण टक्कर (Collision between truck and Creta car) हो गई। हादसे में दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर ही दोनों शव फंस गए थे। मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। ये हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर भरूब भट्ठी के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कार में डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह, उनका साला दीपक कुमार और उनके स्कूल के दो शिक्षक सवार थे। ये लोग अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी भरूब भट्ठी के पास पहुंची, तभी सामने से आए ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में दोनों शिक्षक और दीपक की मौत हो गई। जबकि सत्येंद्र नारायण को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर से बनारस रेफर कर दिया गया है। मरने वाले दोनों शिक्षक केरल के रहने वाले थे। ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों शव गाड़ी में ही फंसे रह गए। गैस कटर से काटकर सबके शव निकाले गए।
घायल को ट्रामा सेंटर से भेजा गया बनारस
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सबको निकालने की कोशिश की, लेकिन चार लोगों में से तीन की मौत हो गई थी। पुलिस ने किसी तरह सत्येंद्र नारायण को निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर्स ने गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद ट्रामा सेंटर से बनारस भेजा गया है।
MP में एक ही परिवार के 9 लोगों से भरी नाव नर्मदा नदी में पलटी, चंद सेकंड में डूब गईं 3 तीन जिंदगियां
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।