सार

यह भीषण हादसा शनिवार रात राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर-पिलानी रूट पर  हुआ। जहां स्पीड में आ रहीं दो कारें आमने सामने टकरा गईं। एक्सडेंट इतना भयानक था कि दोनों कारों को परखच्छे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई।

चूरू. राजस्थान में आए दिन रफ्तार की कहर लोगों को मौत के घाट उतार रही है। इसके बाद भी लोग स्पीड में गाडियां चलाने से नहीं मानते। अब रफ्तार के कहर का एक हादसा राजस्थान के चूरू जिले से सामने आया है, जहां एक कार एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

दोनों कारों के उड़ गए परखच्चे..खून से लथपथ थे शव
दरअसल, यह भीषण हादसा शनिवार रात सादुलपुर-पिलानी रूट पर चांदगोठी गांव के पास हुआ। जहां स्पीड में आ रहीं दो कारें आमने सामने टकरा गईं। एक्सडेंट इतना भयानक था कि दोनों कारों को परखच्छे उड़ गए। वहीं एक गाड़ी में सवार गोठ्या बड़ी गांव के रहने वाले  राजेंद्र सिंह, वीर सिंह और जयनारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार  गिरवर सिंह, उसकी पत्नी सरमेश, बेटा पुष्पेंद्र सिंह, भाई सतवीर सिंह और पोता यशवर्धन सिंह घायल हुए हैं। जिनको एडमिट कराया गया है।

कड़ी मशक्कत के बाद कार के नीचे से निकालीं गईं लाशें...
बता दें कि गिरवर सिंह अपने गांव लाखलान बड़ी में मौत पर शोक जताने परिवार सहित आए हुए थे। शाम को वह परिवार सहित पिलानी लौट रहा थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मौक पर भीड़ लग गई, किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव और घायलों को निकाला। फिर पुलिस को बुलाकार मामले की सूचना दी। पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस की मदद से तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

 एक्सीडेंट में किसी के खिलाफ नहीं दर्ज किया मामला
पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान कर पीड़ित परिवार को भी हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी के खिलाफ भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-ट्रक के पहिए के नीचे चटनी सा पिसा परिवार, पलभर में बच्ची-मां और दादा की मौत..सड़क पर दूर तक बिखर गए चिथड़े

 

यह भी पढ़ें-दिल्ली में भयानक एक्सीडेंट: स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, हादसा इतना भयावह कि ऑटो काट कर निकाली गईं लाशें