घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, बेटी के कन्यादान से पहले कट गया पिता का सिर, बिहार की दिल दहलाने वाली खबर

हादसे के बाद घटनास्थल पर खून ही खून बिखरा पड़ा था। बेटी पिता को याद कर बार-बार रो पड़ रही है। परिवार में भी सन्नाटा फैला हुआ है। परिजनों का कहना है कि काश वो काम करने न गया होता तो आज हमारे बीच होता।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2022 10:30 AM IST

औरंगाबाद : बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) में जिस घर में बेटी के हाथ पीले करने की तैयारियां चल रही थी, उसी की खुशियां मातम में बदल गईं। बेटी का कन्यादान करने से पहले ही पिता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना  घटना सलैया थाना क्षेत्र के परसा गांव की है जहां शनिवार रात थ्रेसर मशीन में सिर फंसने से एक किसान की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची सनसनी फैल गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हर तरफ मातम फैल गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

फसल काटने के दौरान हादसा
परसा गांव के अर्जुन भुईयां की उम्र 35 साल थी। वह गांव के ही जयराम शर्मा के ट्रैक्टर में लगे थ्रेसर मशीन में फसल काटने का काम करता था। शनिवार को ही वह घर से खाना खाकर फसल काटने निकला और सुबह आने की बात कही। वह रात में फसल काट ही रहा था कि अचानक उसका सिर थ्रेसर मशीन में फंस गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक मशीन की चपेट में आ गया था। लहूलुहान होकर वह वहीं गिर गया। सिर पर इतनी गंभीर चोटें आई कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां शोर मच गया। हर किसी की चीख निकल गई। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-रूह कंपा देगा बिहार का ये क्राइम: पत्नी और दो बेटियों की एक झटके में काट दी गर्दन, सामने आई सनकी की ये कहानी

गांव वाले घटनास्थल पर जुटे

जैसे ही इसकी जानकारी गांव वालों को लगी परिजन के साथ वे घटनास्थल पर पहुंच गए। हर कोई हैरान था और दुखी भी। किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था। परिजन के आंसू रुक नहीं रहे हैं। ग्रामीणों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल भेज दिया। इधर हादसे की जानकारी लगते ही कई जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

बेटी के कन्यादान से पहले ही बाप का साया उठा

अर्जुन की बेटी की 17 अप्रैल को शादी होने वाली थी। परिवार में बेटी के विवाह को लेकर खुशी का माहौल था। घर में सामान से लेकर हर तरह की तैयारियां चल रही थी। रिश्तेदारों के घर तक कार्ड भी बंट चुका था। लेकिन इस बीच अर्जुन की मौत से खुशियां मातम में बदल गई हैं। घर में सन्नाटा फैल गया है। बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट सा गया है। 

इसे भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

इसे भी पढ़ें-माता-पिता की गर्दन काट शव के पास बैठा रहा बेटा, पढ़ें बिहार के मुजफ्फरपुर की शॉकिंग न्यूज


 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज