सार

बिहार के नवादा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक सनकी पति के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

नवादा (बिहार). कहते हैं पति अनी आखिरी सांस तक पत्नी और बच्चों की रक्षा करता है। वक्त आने पर वह अपने प्राणों तक दांव पर लगा देता हैं। लेकिन बिहार के नवादा से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो हर किसी के लिए शॉकिंग है। क्योंकी यहां एक पति ने ही पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर दो मासूम बेटियों की गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी थाने लेकर पहुंच गया और अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यह अचंभित करने वाला नजारा देख पुलिस भी हैरान है। 

खौफनाक घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी
दरअसल, यह खूनी वारदात नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां शुक्रवार को माधोपुर गांव का रहने वाला आरोपी पति  दीपक चौधरी ने पत्नी सावित्री देवी, एक साल की बेटी काजल और दो साल की बेटी दिव्या का कत्ल कर दिया। कुल्हाड़ी से गर्दन रेतने के बाद आरोपी थाना पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। इस खौफनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें-माता-पिता की गर्दन काट शव के पास बैठा रहा बेटा, पढ़ें बिहार के मुजफ्फरपुर की शॉकिंग न्यूज

पूरे परिवार को छोड़कर जंगल में रहता है आरोपी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची। शुराआत जांच में सामने आया है कि कातिल दीपक अपने गांव और घर से दूर जंगल में झोंपड़ी बनाकर रहता था। वारदात वाले दिन मृतका पत्नी सावित्री उसे खाना लेकर पहुंची हुई थी, साथ में दोनों बेटियां भी थीं। इसी दौरान दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी और दोनों बेटियां का गला रेत हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-शादी की खुशियां मातम में बदली: 'भगवान के सामने महिलाओं के उड़ा दिए चीथड़े', बिहार में 4 की मौत

गांव वाले बोले-वो सनकी है, अजीब हरकतें करता है
वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दीपक की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है। पिछले कुछ साल से उसका इसके लिए इलाज चल रहा है। उसको अक्सर सनक आ जाती है और अजीब-अजीब हरकतें करने लगता है। तभी तो वह अपने गांव और परिवार को छोड़कर जंगल में रहने लगा था। वहीं गोविंदपुरा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी हमारी हिसारत में है। फिलहाल इस ट्रिपल मर्डर का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। लेकिन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था