बिहारः लाइटर दबाते ही सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, अब तक 5 बच्चों की मौत, एक ही परिवार के हैं सभी

डीएम पूर्णिया राहुल कुमार ने कहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट से 5 बच्चों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को भी इलाज में मदद की जाएगी। घटनास्थल और पीड़ित परिवार के बीच बायसी सीओ को भेजा गया है।

पूर्णिया (Bihar) । बिहार में बड़ा हादसा हुआ है। खाना बनाने वाले एलजीपी सिलेंडर में लाइटर जलाते ही ब्लास्ट हो गया। इससे एक ही परिवार के महिला सहित सात लोग झुलस गए थे, जिसमें आज पांच लोगों की मौत हुई है। मरने वाले सभी बच्चे बताए जा रहे हैं। यह घटना बायसी थाना के खपड़ा पंचायत के ग्वाल गांव की है। बताते हैं कि सोमवार की शाम सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। जिसमें झुलसे सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया था था। 

ऐसे हुआ हादसा
परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक सोमवार की शाम बायसी थाना के खपड़ा में वीरेंद्र यादव के घर में  खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। घर का घरेलू गैस सिलेंडर पहले से लिक कर रहा था, जिसकी जानकारी महिलाओं को नहीं थी। इसी दौरान घर की महिला ने चूल्हा जलाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई। वह कुछ कर पाती की गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई। सिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण जोर का धमाका भी हुआ और घर के सात लोग झुलस गए।

Latest Videos

आज हुई सभी बच्चों की मौत
आग लगने की खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आग को बुझाया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायलों में से पांच ने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 बच्चे शामिल हैं, जिनके नाम गगन कुमार, रुचि कुमारी, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार और प्रीति कुमारी हैं जबकि पिंटू यादव और बेबी देवी अभी भी नाजुक स्थिति में हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

प्रशासन ने कही ये बातें
डीएम पूर्णिया राहुल कुमार ने कहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट से 5 बच्चों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को भी इलाज में मदद की जाएगी। घटनास्थल और पीड़ित परिवार के बीच बायसी सीओ को भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस