बिहार बोर्ड (Bihar board matric) के 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि हो सकता है कि आज बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दे। यह परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा।
पटना. बिहार में दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छत्राओं के लिए आज सबसे अहम दिन है। क्योंकि कुछ देर बाद बिहार बोर्ड के 10वीं (Bihar Board 10th Result 2022) का रिजल्ट जारी हो सकता है। 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार प्रदेश के लाखों स्टूडेंट बेसब्री से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह परिणाम दोपहर तीन बजे के आसपास जारी होगा। इसी के साथ टॉपर्स के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्योंकि बिहार सरकार टॉप करने वाले परीक्षार्थी को कई ढेर सारे पुरस्कार जो देती है। जिसमें एक लाख रुपए, लेपटॉप औक अन्य अवॉर्ड शामिल होते हैं।
ईनाम पाने के लिए टॉपर्स को देनी पड़ती है ये परीक्षा
दरअसल, परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट को राज्य सरकार ईनाम देने के लिए अलग से एक लिखित परीक्षा आयोजित करता है। इसके बाद इन टॉपर्स में सबसे ज्यादा अंक लाने के वाले छात्रों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। साथ ही उनकी दसवीं की परीक्षा की कॉपी भी दोबारा से चेक की जाती है, ताकि कोई गलती तो नहीं है। यह सब होने के बाद ही टॉपर का चयन कर उसके नाम का ऐलान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-BSEB 12th Result 2022: बिहार बोर्ड में टॉपर छात्रों को ईनाम में क्या कुछ मिलेगा, सरकार की बड़ी घोषणा
टॉप करने वाले छात्रों को इनाम में क्या मिलेगा?
1. बिहार सरकार की तरफ से बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले स्टूडेंट के लिए एक लाख रुपए और एक लैपटॉप के साथ किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार में दिए जाते हैं।
2. बिहार बोर्ड दसवीं में दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 75 हजार रुपए एक लैपटॉप के साथ किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार में दिया जाता है।
3. वहीं बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान पर आने पर बिहार सरकार इन स्टूडेंट को 50 हजार रुपए एक लैपटॉप के साथ किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार में देती है।
4. बिहार सरकार की तरफ से बिहार बोर्ड में चौथे और पांचवे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 10 हजार रुपए और एक लैपटॉप पुरस्कार में दिया जाता है।