धमाके से दहला बिहार का लखीसराय: बच्चों ने खिलौना समझ उठा लिए बम, एक-एक करके हुए 3 बलास्ट और मच गई चीख-पुकार

Published : Mar 28, 2022, 05:10 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 05:11 PM IST
धमाके से दहला बिहार का लखीसराय: बच्चों ने खिलौना समझ  उठा लिए बम, एक-एक करके हुए 3 बलास्ट और मच गई चीख-पुकार

सार

बिहार के लखीसराय में एक घर में तीन बम धमाके हुए, जिसमें तीन बच्चों सहित 7  लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।   

लखीसराय. बिहार के लखीसराय में सोमवार को एक-एक करके तीन बम धमाके हुए, जिसमें  सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे घर में बम के साथ खेल रहे थे, तभी एक बम फटा और फिर कुछ ही देर में दो और बम धमाके हो हुए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और अपने घरों से निकलकर सड़क पर आ गए।

मासूमों ने खिलौना समझकर बमों को उठा लिया
दरअसल, यह बम धमाके लखीसराय के पिपरिया स्थित वलीपुर गांव की बताई जा रही है। जहां शंकर रजक नाम के युवक के घर में तीन जिंदा बम रखे हुए थे। बस घर में खेल रहे बच्चो ने खेल-खेल में इनको उठा लिया, इसी दौरान खेलने के वक्त विस्फोट हो गए। खबर लगते ही लखीसराय एएसपी सैयद इमरान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

यह भी पढ़ें-बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क

धमाका होते ही जमीन पर जा गिरे बच्चे
बता दें कि जिस वक्त यह धमाके हुए वहां पर बच्चों समेत 7 लोग थे। लेकिन धमाके इतने तेज थे कि कच्चे घर की सारी दीवारें ढह गईं। आसपास के मकानों में कंपन और धमाके की आवाज सुन लोग चीखते हुए घर से बहार की तरफ भागे। बाहर जाकर देखा तो मासूम बच्चे और परिवार के लोग घायल अवस्था में जमीन पर पड़े-पड़े चीख रहे थे। हालत गंभीर देख पुलिस और एंबुलेंस  को सूचना देकर बुलाया।

झोले में रखे थे तीन जिंदा बम
वहीं SP सुशील कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अफसर ने बताया कि वलीपुर गांव के शंकर रजक के घर का निर्माण चल रहा था। वहीं एक झोले में ईंटों के नीचे तीन जिंदा बम रखे हुए थे। बच्चों ने खेल-खेल में इन बमों को उठा लिया और उनके साथ खेलने लगे। तभी इस दौरान बम धमाके हो गए।

बम धमाकों में घायलो के नाम
1. मुकेश रजक का 8 साल का बेटा दिलखुश कुमार
2. शंकर रजक की पत्नी मंजू देवी (55)
3. शंकर की बेटी अनीता कुमारी (18)
4. दिलीप रजक की पत्नी सुंदरी देवी (30)
5. उत्तम रजक की पत्नी मनी देवी (60)
6. दिनेश रजक का पुत्र बबलू कुमार (10) 
7. सोनू कुमार (12) 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी