- Home
- States
- Bihar
- बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क
बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की। घटना से जुड़े हालात पर जानकारी ली। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है।
दरअसल, यह भयानक बम ब्लास्ट गुरुवार देर रात 12 के आसपास का बताया जा रहा है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि शहर के काजवली चक इलाके के एक घर में बम बनाते समय यह विस्फोट हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल की टीम स्पॉट पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
शुरुआती जांच में पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है। इन सबके मिलने के बाद कहा जा रहा है कि यह धमाका देसी बम से के बनाते समय हुआ है।
बता दें कि यह विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब 5 किलोमीटर का इलाका दहल उठा। आस-पास के 4 घर जमींदोज हो गए। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। इस ब्लास्ट से एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की है।
घटना के बारे में बताते हुए भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यहां तीन लोग पटाखा बनाने का काम करते थे। इसी में अचानक विस्फोट होने से आसपास के चार मकान गिरने और मलबे में लोगों के दबने से मौतें हुई हैं। वहीं आसपास के मकान भी इसमें ढह गए और उनकी भी इसमें मौत हो गई।
विस्फोट का असर कुछ इस तरह था कि इलाके में रहने वाले करीब दस हजार परिवारों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। वह एक मिनट के लिए भी नहीं सोए, कई तो अपने घरों से निकल बाहर ग्राउंड में बैठे रहे। वहीं विस्फोट के दौरान मौजूद पड़ोसी निर्मल साह उर्फ लड्डू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। वह भी घर के बाहर बैठे थे तभी तेज धमाका हुआ।
भागलपुर पुलिस को कुछ दिनों पहले IB ने भी अलर्ट किया था और यहां संदिग्ध गतिविधियों की बात सामने आई थी। तो वहीं स्थानीय लोगों कहना है कि सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था। जो भी फिलहाल एफएसएल की पूरी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था।