नीतीश कुमार के पास गृह तो तेजस्वी को मिला हेल्थ, RJD को मिले मलाईदार विभाग, जानें तेज प्रताप को क्या मिला

Published : Aug 16, 2022, 02:26 PM ISTUpdated : Aug 16, 2022, 02:31 PM IST
नीतीश कुमार के पास गृह तो तेजस्वी को मिला हेल्थ, RJD को मिले मलाईदार विभाग, जानें तेज प्रताप को क्या मिला

सार

नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय के अलावा 5 विभाग रखे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव को इस बार भारी-भरकम विभाग दिए गए हैं। पिछली बार तेज प्रताप यादव के पास हेल्थ था लेकिन इस बार उन्हें वन मंत्री बनाया गया है। 

पटना. नीतीश कुमार ने मंगलवार को 31 कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण के बाद उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग रखा है। उनके पास गृह मंत्रालय समेत 5 विभाग अपने पास रखे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस बार हेल्थ, पथ निर्माण के साथ-साथ निगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

किस पार्टी को मिला कौन सा विभाग
JDU- विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है। विजेंद्र यादव को ऊर्जा और योजना विकास, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास, लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जमां खान को अल्पसंख्यक कल्याण,  मदन साहनी को समाज कल्याण विभाग, संजय झा को जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क , शीला मंडल को परिवहन, सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन और जयंत राज को लघु संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।

RJD- आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन,  सुरेंद्र यादव को सहकारिता, रामानंद यादव खान एवं भूतत्व, ललित यादव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सर्वजीत कुमार को पर्यटन, चंद्रशेखर यादव को शिक्षा, समीर महासेठ को उद्योग, अनिता देवी पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण, जितेंद्र राय को कला, संस्कृति एवं युवा, सुधाकर सिंह को कृषि, इसराइल मंसूरी को सूचना प्रावैद्यिकी, सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन, कार्तिक सिंह को विधि, शमीम अहमद को गन्ना और शाहनवाज आलम को आपदा विभाग का मंत्री बनाया गया है​​​​​​। 

कांग्रेस- अफाक आलम को पशु एवं मत्स्य विभाग, मुरारी प्रसाद गौतम  को पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है। 
हम- संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति औऱ जनजाति कल्याण का विभाग दिया गया है। वहीं, निर्दलीय सुमित कुमार को विज्ञान और प्रावैद्यिकी विभाग का मंत्री बनाया गया है।

 

पहली बार हेल्थ मंत्री थे तेज प्रताप यादव
नीतीश कैबिनेट में दोबारा मंत्री बने तेज प्रताप यादव को इस बार वन और पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं, 2015 में जब वह पहली बार मंत्री बने थे तो उनके पास हेल्थ विभाग की जिम्मेदारी थी।

इसे भी पढ़ें-  Bihar News: नीतीश कैबिनेट में 31 मंत्रियों को जगह: RJD का दबदबा, 5 मुस्लिम बने मंत्री, अपर कास्ट की संख्या घटी

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी