बिहारः गंगा नदी में बहती दिखीं 40-45 लाशें, अधिकारियों ने कहा-यूपी से बहकर आई होंगी

शहर के लोगों के बीच इन लाशों के मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आशंका है कि इन लाशों और दूषित हुए नदी के पानी की वजह से संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी आए थे, उन्होंने कहा कि इन लाशों को साफ कर दो, पांच सौ रुपए दिए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 2:30 PM IST

पटना (Bihar)।  बक्सर जिले में एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार सुबह बिहार और उत्तर प्रदेश से लगे चौसा शहर की गंगा के तट पर लगभग दर्जन भर लाशें बिछी हुई थीं। गंगा नदी में तैरती कई लाशें देखे गई है। बताया जा रहा है कि ये लाशें फूली हुई थीं और लगभग सड़ी हुई थीं। 

प्रशासन का दावा-यूपी से बहकर आई लाशें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय प्रशासन का मानना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं और ये कोविड मरीजों की हैं। प्रशासन का अनुमान है कि परिजनों को इन लाशों को दफनाने की कोई जगह नहीं मिली तो उन्होंने इन्हें गंगा में बहा दिया होगा। वहीं, अधिकारी अशोक कुमार ने चौसा जिले के महादेव घाट पर कहा है कि पानी में तैरती हुई लगभग 40-45 लाशें दिखी थीं। ऐसा लगता है कि इन शवों को नदी में फेंक दिया गया है।

संक्रमण फैलने का भय
शहर के लोगों के बीच इन लाशों के मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आशंका है कि इन लाशों और दूषित हुए नदी के पानी की वजह से संक्रमण न फैले। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी आए थे, उन्होंने कहा कि इन लाशों को साफ कर दो, पांच सौ रुपए दिए जाएंगे।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!