10 ओवर में 12 रन देकर सात विकेट झटकते हुए अभिजीत ने रणजी में बिहार को दिलाई पहली जीत

Published : Jan 06, 2020, 02:42 PM IST
10 ओवर में 12 रन देकर सात विकेट झटकते हुए अभिजीत ने रणजी में बिहार को दिलाई पहली जीत

सार

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में बिहार की क्रिकेट टीम को पहली जीत मिल गई है। पटना में खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को छह विकेट के अंतर से हराया। बिहार की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत रहे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

पटना। रणजी ट्रॉफी 2019-20 के चौथे मैच में बिहार को पहली जीत मिली। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने मिजोरम को छह विकेट के अंतर से हराया। बिहार की इस जीत के हीरो अभिजीत साकेत बनकर उभरे। अभिजीत ने दूसरी पारी में 10 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 12 रन खर्च करते हुए मिजोरम को 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अभिजीत की इस घातक गेंदबाजी के दम पर बिहार को दूसरी पारी में जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे बिहार ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बिहार की ओर से दूसरी पारी में इंद्रजीत कुमार ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। 

पहली पारी में पिछड़ गया था बिहार
उल्लेखनीय हो कि मैच में पहले बल्लेबाजी मिजोरम ने की थी। सलामी बल्लेबाज प्रतीक देसाई की 192 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर मिजोरम में 378 रनों का सम्मानित स्कोर खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम पहली पारी में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। बिहार की पहली पारी में बबलू कुमार ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली थी। भागलपुर के रहमतुल्लाह ने 58 रनों की पारी से टीम को बड़ा सहारा दिया था। लेकिन फिर भी पहली पारी के आधार पर बिहार 116 रनों से पिछड़ गया था। जहां से बिहार की वापसी मुश्किल दिख रही थी। 

अभिजीत की घातक गेंदबाजी ने दिलाई जीत
116 रनों बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम दूसरी पारी में अभिजीत की घातक गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखड़ गई। कप्तान केबी पवन को छोड़कर मिजोरम के 9 बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। मिजोरम की पूरी टीम 31.4 ओर में मात्र 68 रनों पर सिमट गई। अभिजीत ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 12 रन खर्च करते हुए मिजोरम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बिहार को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे इंद्रजीत के 98 और बबलू के 61 रनों की पारी के दम पर 32.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी