गजराज का गुस्सा: मोतिहारी में हाथी का उत्पात देख डरे ग्रामीण, कई घर तहस-नहस, महावत को पटक-पटक कर मार डाला

हाथी जिधर से गुजर रहा था, लोग शोर सुन घरों से दूसरी तरफ भाग रहे थे। गांव में अफरा-तफरी थी। हर कोई अपनों को आगाह कर रहा था। गांव वाले सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे थे। हर कोई डरा-सहमा हुआ था।

पूर्वी चंपारण : बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) में एक हाथी के गुस्से ने गांव वालों के पसीने छुड़ा बेकाबू हाथी ने तुरकौलिया में जमकर उत्पात मचाया। हाथी मदमस्त चाल से दलित बस्ती में कई घरों को तहस-नहस कर दिया। कई हैंडपंप अपनी सूंड से पकड़कर उखाड़ दिए और उन्हें दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं उसने अपने महावत को भी पटक-पटकर मार डाला। हाथी जिधर भी निकलता लोग उधर से भागते दिखाई दे रहे थे। गांव में हड़कंप मच गया। कई घंटों बात पुलिस और अन्य कई महावत की मदद से किसी तरह उसे काबू में लाया गया। इसके बाद गांव वालों की सांस में सांस आई। 

महावत की जमीन पर पटका
पिपरा थाना क्षेत्र के शरीयत पुर का रहने वाले अनिल ठाकुर के हाथी को उनका महावत तुरकौलिया थाना क्षेत्र लाया हुआ था। तभी अचानकर हाथी पागल हो गया। काफी देर तक महावत उसे काबू में करने की कोशिश करता रहा लेकिन हाथी का गुस्सा भड़ गया और उसने महावत को उठाकर जमीन पर इतनी जोर से पटका कि उसकी वहीं मौत हो गई। इसके बाद हाथी वहां से दौड़ता हुआ सपही सिसवा गांव में घुस गया। हाथी को देख चारों तरफ हड़कंप मच गया। हाथी के सामने जो भी घर आए, हैंडपप आया उसे वह तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगा। जो भी सामने आया हाथी उसे कुचलता गया। लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भागने लगे।

Latest Videos

पुलिस और छह महावत ने काबू किया
इस बीच गांव में किसी ने पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस अपने साथ कई और महावत वहां लेकर पहुंची। इसके बाद पुलिस ग्रामीणों की मदद से किसी तरह हाथी को बहकाकर खेतों की ओर ले गई, जहां पर कोई नहीं था। खेत में महावत दिलीप यादव ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर किसी तरह हाथी को कंटोल में लिया। उसके बाद उसे गांव से बाहर ले जाया गया। हाथी का खौफ अभी भी ग्रामीणों में बना हुआ है। वे काफी डरे-सहमे दिखाई दे रहे  हैं।

इसे भी पढ़ें-शादी में हाथी का उत्पात, मंडप लेकर पांडाल तक रौंदे, दूल्हे ने कूदकर बचाई जान

इसे भी पढ़ें-गुस्से में गजराज: जब झुंड से बिछड़ा हाथी तो जमकर मचाया उत्पात, पटक-पटककर 5 लोगों को मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts